20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व में विशेष महत्व रखता है मजदूर दिवस : सीटू

मजदूर दिवस के अवसर पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआइटीयू) के जिला कार्यालय में 139वें मई दिवस पर सेमिनार आयोजित हुआ.

हजारीबाग. मजदूर दिवस के अवसर पर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआइटीयू) के जिला कार्यालय में 139वें मई दिवस पर सेमिनार आयोजित हुआ. सबसे पहले डीवीसी श्रमिक यूनियन की वरिष्ठ नेत्री कविता सरकार ने झंडोत्तोलन किया. 1886 में शिकागो शहर के हे मार्केट में आठ घंटे काम, आठ घंटे आराम और आठ घंटे मनोरंजन के लिए चल रहे आंदोलन में शहीद हुए श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए 28 लोगों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता कविता सरकार और संचालन तपेश्वर राम भुइयां ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि मजदूर दिवस का विश्व में विशेष महत्व है. शहीदों ने अपनी शहादत देकर पूरे विश्व में आठ घंटे काम, आठ घंटे आराम और आठ घंटे मनोरंजन के आंदोलन को आरंभ किया था. मजदूर दिवस का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के अधिकारों, न्याय और समाज में उनके समान अधिकार दिलाने, पूंजीवाद के विरुद्ध आवाज उठाने का एक मंच प्रदान करता है. इसलिए आज का यह दिन पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गया है. केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए पुराने 34 श्रम कानूनों को समाप्त कर चार श्रम संहिता बनायी है, लेकिन इस व्यवस्था का मुखर विरोध किया जा रहा है. इसका अगला पड़ाव 20 मई 2025 को मजदूर-कर्मचारियों का अखिल भारतीय हड़ताल है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध न केवल मजदूर-कर्मचारी बल्कि देश के किसान, बेरोजगार नौजवान और छात्र भी बड़ी संख्या में इस हड़ताल में शामिल होंगे. सेमिनार को बीमा कर्मचारी महासंघ हजारीबाग मंडल के महासचिव जे सी मित्तल, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के जिलाध्यक्ष सुदीप चैटर्जी, जिला सचिव विजय कुमार, महासंघ के नेता रामविलास सिंह, डीवीसी श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष हरेन सरकार, सचिव विजय चौधरी, निर्माण मजदूर यूनियन के संयोजक ईश्वर महतो ने भी संबोधित किया. सेमिनार में किरण देवी, सिकंदर शर्मा, त्रिलोक कुमार, साकेत कुमार, गुलाब साव, लक्ष्मी नारायण सिंह, सुरेश कुमार दास, अनंत पांडे, राकेश आनंद, अशोक कुमार, संतोष रजक सहित विभिन्न यूनियनों के कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel