10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फैशन शो में झारखंडी, भारतीय व वेस्टर्न परिधानों की शानदार प्रस्तुति

केबी महिला कॉलेज. फैशन डिजाइनिंग विभाग ने किया आयोजन

हजारीबाग. केबी महिला कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग विभाग ने मंगलवार को फैशन शो का आयोजन किया. उदघाटन कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा एवं प्राचार्य डॉ मुकुल कुमार, वित्त अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुशवाहा, डॉ सुरेंद्र सिन्हा, बर्सर डॉ श्रवण सहाय ने संयुक्त रूप से किया. कुलपति का स्वागत पारंपरिक नृत्य से किया गया. प्राचार्य ने कुलपति को हिंगरा शॉल एवं पौधा भेंट किया. फैशन शो में फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं ने झारखंडी, भारतीय एवं वेस्टर्न परिधानों की शानदार प्रस्तुति दी. पारंपरिक और आधुनिक फैशन दर्शकों को खूब भाया. कुलपति ने छात्राओं की प्रतिभा एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि फैशन डिजाइनिंग विभाग की उत्कृष्ट कृतियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय हर संभव सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि आज की प्रस्तुति में मैंने झारखंड की आत्मा और आधुनिक भारत की ऊर्जा को एक साथ महसूस किया. ऐसे मंच छात्राओं को आत्मविश्वास देता है और यह उनकी व्यावसायिक यात्रा की शुरुआत के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के भीतर छिपे रचनात्मक बीज को विकसित करने का कार्य करते हैं. इस कॉलेज के शिक्षक उस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने प्राचार्य एवं समस्त प्रशासनिक टीम को कार्यक्रम की व्यवस्था एवं अनुशासन के लिए धन्यवाद दिया.

प्रियंका को मिला पहला स्थान

फैशन शो में प्रथम स्थान प्रियंका, द्वितीय फरीन नगमा एवं प्रिया भारती तथा तृतीय स्थान शबाना परवीन और काजल कुमारी को मिला. प्राचार्य डॉ मुकुल कुमार ने कहा कि कुलपति ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद इस आयोजन में शामिल होकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. डॉ सुरेंद्र सिन्हा ने कहा कि यह सिर्फ एक फैशन शो नहीं, बल्कि सृजनात्मकता, कला और संस्कृति का संगम है. कार्यक्रम में डॉ ममता कच्छप, डॉ गायत्री साहू, डॉ मीना सिंह, डॉ शकुंतला कुमारी उपस्थित थीं. धन्यवाद ज्ञापन वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ अल्पना सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel