टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों ने बाबा बालकनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को बैठक की. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की. बैठक में कोरोना काल से कमीशन की बकाया राशि नहीं मिलने पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष ने बताया कि 2022 के कोरोना काल का कमीशन, 2023 के तीन माह का कमीशन, 2024 के पांच माह का कमीशन और 2025 के 10 माह का कमीशन बकाया है. कमीशन नहीं मिलने से डीलरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पैसे के अभाव में डीलर अपना इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. इलाज के अभाव में झरपो के डीलर राधेश्याम कुशवाहा, भराजो के रामप्रकाश पासवान और होलंग के डीलर ठाकुर महतो की मृत्यु हो चुकी है. संघ ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि इस माह के अंत तक उन्हें कमीशन दिया जाये, अन्यथा आंदोलन को बाध्य होंगे. बैठक में जगदेव प्रसाद, अशोक गुप्ता, अरुण राम, विजय प्रकाश मेहता, गणेश गोप, उगन यादव, झमन राम, दशरथ महतो, मोहन प्रजापति, सुरेंद्र सिंह, भुवनेश्वर साव, कामेश्वर महतो, रोहित पासवान, खेमलाल राम, नारायण राम, चुरामन महतो, राधा गोविंद महतो, सहदेव राणा, मो फरीद, सुरेश प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

