हजारीबाग. हजारीबाग यूथ विंग ने बुधवार को वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ होली मनायी. संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बुजुर्गों को केला, सेब, संतरा, जूस, हॉर्लिक्स, बिस्कुट सहित आवश्यक सामग्री आकर्षक टोकरी में सजा कर भेंट की. उनके साथ स्नेहपूर्वक होली मनायी. संस्था के सदस्यों ने होली गीत प्रस्तुत किया. बुजुर्गों को गुलाल लगा कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि रंगों का यह पर्व तभी सार्थक होता है, जब समाज के सभी वर्ग इसमें सम्मिलित हों. हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य है. कार्यक्रम में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, सहसचिव डॉ बी वेंकटेश, जयप्रकाश खंडेलवाल, रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य विकास तिवारी, प्रणीत जैन, सत्यनारायण सिंह, सनी देव, शानू सिंह, प्रिंस कसेरा, सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू,नीरज सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है