बरकट्ठा. छोटानागपुर का विख्यात सूर्यकुंड मेला बुधवार को शुरू हुआ. मकर संक्रांति पर्व पर सूर्यकुंड स्थित गर्म जलकुंड में लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा-अर्चना की. मेला का उदघाटन स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव ने किया. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति काफी शुभ दिन है. जब धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में मेला का आयोजन होता है. उन्होंने कहा कि सूर्यकुंड मेला का स्वरूप आज काफी बदला है. आगे चलकर यह और विकसित होगा. पहले की अपेक्षा मेला का स्वरूप प्रत्येक वर्ष बढ़ता ही जा रहा है. विधायक ने कहा कि कमेटी के लोगों के सहयोग के लिए प्रशासन साथ खड़ा है. इसे भव्य और दिव्य बनायें. अध्यक्षता मेला ठेकेदार विजय नायक ने की. संचालन टुकलाल नायक ने किया. मौके पर जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, प्रमुख रेणु देखी, उपप्रमुख सूरजी देवी, मुखिया ललिता देवी, कलावती देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, बरही एसडीओ जोहन टुडू, बीडीओ सह सीओ रोशमा डुंगडुंग, पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, गोरहर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो, पंसस विकास कुमार पांडेय, प्रीति गुप्ता, झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल आजाद, सूर्यदेव मंडल, श्यामा पांडेय, सीके पांडेय, राजू साव, शमीम अंसारी, बीरेंद्र शर्मा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
मेला में पर्यटकों का आना हुआ शुरू
सूर्यकुंड मेला के उदघाटन के साथ ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. मकर संक्रांति पर 14 से 30 जनवरी तक मेला चलता है. इसमें हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़ जिले के अलावे दूसरे राज्यों से भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग सपरिवार सूृर्यकुंड पहुंचते हैं.
झूले, थियेटर व मीना बाजार आकर्षण
इस वर्ष मेले में आस्था का संगम चार धाम तीर्थ यात्रा, जलपरी का शो, न्यू इंडिया थियेटर, मारुति मौत का कुआं, टोरा-टोरा, ड्रैगन झूला, रशियन टावर झूला, चित्रहार, विज्ञान कला, मीना बाजार आकर्षण का केंद्र रहेगा. वहीं घरेलू उपयोग में आने वाले लोहे, पत्थर व लकड़ी से बनी सामग्री, देवी-देवताओं की मूर्ति, खेल-खिलौने, प्रसाद व अन्य सामग्री की दुकानें सजी हैं.मेला में पर्यटकों के लिए खासा इंतजाम
मेले में पर्यटकों के लिए इस वर्ष खासा इंतजाम किया गया है. स्थानीय प्रशासन की ओर से सैलानियों के नहाने, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गयी है. स्नान के लिए महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग स्नान कुंड है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

