14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला लदे चार ट्रक जब्त

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

चौपारण. जीटी रोड स्थित वन विभाग कार्यालय के समीप वाहन जांच के दौरान कोयला लोड चार ट्रक जब्त किये गये. यह कार्रवाई वन विभाग के आदेशानुसार वनकर्मियों ने की. जब्त ट्रकों में जेएच10बीवाइ-8111, जेएच02एबी-7046, जेएच09एएच-9398 एवं जेएच02बीयू-6236 शामिल हैं. प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान उक्त ट्रकों को वनकर्मियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ट्रकों को तेज गति से भगाने लगे. वनकर्मियों ने पीछा कर ट्रकों को पकड़ा व चालकों से कोयले का पेपर मांगा, लेकिन चालकों ने कुछ ही पेपर दिखाया. जिसकी जांच की जा रही है. जब्त ट्रक को वन विभाग कार्यालय परिसर में लगाया गया है. चारों ट्रक बोकारो से कोयला लोडकर बिहार जा रहे थे. वन विभाग की कार्रवाई के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप है. ट्रकों को रात से छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा था.

ट्रेलर पलटा, हताहत नहीं

चरही. चरही घाटी यूपी मोड़ में मंगलवार को एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रेलर हजारीबाग से रामगढ़ की ओर जा रहा था. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद सड़क पर परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से जाम को हटाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मोड़ अत्यंत तीखा है. यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. उन्होंने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि दुर्घटना पर रोक लग सके. पूर्व मुखिया महादेव सोरेन, महालाल हांसदा, किशुन महतो, रमेश करमाली, मोहन साव, बिशुन मुर्मू, प्रकाश टुडू ने कहा कि कई बार दुर्घटना होने से जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel