हजारीबाग. हजारीबाग डेली मार्केट में एक बार फिर आग लगने की घटना हुई. इसमें चार दुकानें देखते ही देखते राख में तब्दील हो गयीं. आग लगने से मसाले और राशन की दुकान जली है. घटना सोमवार तड़के करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी. तत्काल घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गयी. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग को बुझाया. तब तक दुकान के सभी सामान जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार आग लगने के वक्त इलाके में सन्नाटा था. जब तक आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी, तब तक लाखों के सामान जल कर खाक हो चुके थे. दुकानदारों के मुताबिक अगलगी में 25 लाख रुपये से अधिक का सामान जला है. चारों दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग को 25 लाख से अधिक के सामान की क्षति होने का आवेदन दिया है.
इनकी दुकान जली :
डेली मार्केट में आग लगने से राजू साव, कन्हैया कुमार, बच्चा लाल साहू और अशोक कुमार की दुकान जली है. दुकानों में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. बता दें कि 29 अक्तूबर की रात डेली मार्केट में आग लगने की घटना में 27 दुकानें जल गयी थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

