27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुशासन ही सफलता की कुंजी, प्रशिक्षु इसे संजोकर रखें : सांसद

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में 18वां वार्षिकोत्सव व भगवान बुद्ध की जयंती सोमवार को मनायी गयी. शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने किया.

हजारीबाग. गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में 18वां वार्षिकोत्सव व भगवान बुद्ध की जयंती सोमवार को मनायी गयी. शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने किया. मौके पर सांसद ने कहा कि गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज प्रशिक्षुओं में शिष्टाचार, अनुशासन और व्यावहारिक ज्ञान बांट रहा है. उन्होंने प्रशिक्षुओं को अनुशासन संजोकर रखने की सलाह दी, ताकि उनके भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो सके. विशिष्ट अतिथि विभावि के राजनीति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त प्रो डॉ बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि बुद्ध का अर्थ ज्ञान की ऊंचाइयों को प्राप्त करना है. विभावि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ बंशीधर रुखैयार ने कहा कि बुद्ध ने उपदेश दिया था कि अहिंसा का अर्थ यह नहीं कि किसी हिंसा को बर्दाश्त करें. बुद्ध ने सत्य और अहिंसा में ही शक्ति निहित होने का पाठ पढ़ाया है. समारोह को सचिव मिथिलेश मिश्र, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सांवरमल अग्रवाल ने भी संबोधित किया. वार्षिकोत्सव में बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. लावणी, राजस्थानी, मराठी, नागपुरी लोकनृत्य से प्रशिक्षुओं ने समां बांध दिया. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कुमारी श्वेता, कुमारी कोमल, कपिल देव, प्राचार्या डॉ बसुंधरा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel