12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम प्रभातफेरी में उमड़े श्रद्धालु

गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व कल

हजारीबाग. सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में उल्लास का माहौल है. मुख्य आयोजन से पूर्व आज लगातार छठे और अंतिम दिन प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में सिख समाज के पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हुए. प्रभातफेरी स्थानीय गुरुद्वारे से निकलकर काली बाड़ी रोड, आनंदा चौक, बड़ा बाजार चौक, जैन पेट्रोल पंप, जुलू पार्क होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान मार्ग में जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा. संगत द्वारा पूरे रास्ते गुरुवाणी की गयी. कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने लंगर सेवा के माध्यम से प्रसाद वितरण किया. श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के मीडिया प्रभारी रोहित बजाज ने बताया कि पांच नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश भव्यता के साथ मनाया जायेगा. गुरुद्वारा परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. संगत के स्वागत और लंगर प्रबंधन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व केवल सिख समाज के लिए नहीं, बल्कि पूरे हजारीबाग के लिए शांति, प्रेम और मानवता का संदेश देने वाला उत्सव है. गुरु नानक देव के उपदेश आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक बने हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel