बरही. ग्राम कोनरा स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय की रसोइया शकीला खातून (50 वर्ष) मध्याह्न भोजन पकाते समय आग से झुलस गयी. बताया गया कि भोजन बनाने के क्रम में गैस चूल्हा से निकलने वाले फ्लेम से उसके वस्त्र में आग पकड़ लिया. उसके चीखने-चिल्लाने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व आस-पड़ोस के लोग पहुंचे. किसी तरह उसके वस्त्र में लगी आग को बुझायी व उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो गवर्नमेंट अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि शकीला खातून सामान्य से कुछ ज्यादा झुलस गयी हैं. गहन इलाज हो रहा है.
कार ने बाइक में टक्कर मारी, दो युवक घायल
बरही. हजारीबाग रोड युवराज होटल के समीप एक तेज रफ्तार कार (जेएच01इएल-0061) ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल उत्कर्ष विश्वकर्मा (16 वर्ष, पिता मनोज विश्वकर्मा, लोहार टोली) व शनि कुमार सिंह (18 वर्ष, पिता चंदन कुमार सिंह) का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया.खेत में घुसी कार, एक घायल
पदमा. सूरजपूरा के पास सड़क पर गाय को बचाने के दौरान कार खेत में जाकर गिर गयी. घटना में कार में सवार दो लोगों में से एक को चोट आयी है. कार सवार मिथलेश कुमार ने बताया कि वे लोग अपनी कार से रांची से सासाराम जा रहे थे. इसी बीच पदमा ओपी क्षेत्र के सूरजपूरा के पास सड़क पर अचानक एक गाय आ गयी. उसे बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हो गयी और खेत में जा घुसी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

