12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

67 वाहनों के कटे चालान

1.95 लाख राजस्व की वसूली, रफ्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ जागरूकता अभियान शुरू

हजारीबाग. जिले में सोमवार से रफ्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई. डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने शहर के टोल टैक्स के पास ओवर स्पीड अवेयरनेस वीक की शुरुआत की. उन्होंने दो पहिया एवं चार पहिया चालकों से निर्धारित गति सीमा में गाड़ी चलाने की अपील की. यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया. डीटीओ ने कहा कि जिले भर में यह अभियान नौ नवंबर तक चलेगा. इसके लिए जांच दल गठित की गयी है.

कागजात नहीं मिलने पर काटे गये चालान

अभियान के दौरान बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को रोका गया. जरूरी कागजात देखे गये, कागजात नहीं मिलने पर अर्थदंड लगाया गया. जांच के क्रम में कई चार पहिया वाहन चालकों ने सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं किया था. उनसे भी अर्थदंड की वसूली की गयी. ट्रांसपोर्ट वाहनों को भी रोककर कागजात की जांच की गयी. अभियान में मोटर यान निरीक्षक विजय गौतम, बिरसू सिंह, रवीना कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार के अलावा सड़क सुरक्षा टीम में संतोष कुमार सारिक इकबाल, अरविंद कुमार अन्य कर्मी शामिल थे. परिवहन विभाग ने 31 लोगों को चालान किया. इनसे 88000 जुर्माना वसूला गया. एमवीआइ ने 16 चालान काटे. इनसे 56000 जुर्माना वसूला गया. यातायात पुलिस द्वारा 20 चालान काटा गया, जिससे 51000 जुर्माना राशि वसूला गया. अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की काउंसलिंग की. जागरूकता संबंधी पंपलेट एवं सुरक्षा संबंधी पुस्तिका का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel