केरेडारी. थाना क्षेत्र के पुरनी पेटो गांव निवासी व्यवसायी सह आजसू कार्यकर्ता नरेश साहू (43 वर्ष, पिता घनश्याम साहू) ने गांव के केश्वरिया आहर में डूबकर जान दे दी. घटना 31 अक्तूबर की रात की है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे नरेश साहू घर से निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गयी, पर वह नहीं मिले. शनिवार की अहले सुबह ग्रामीण शौच के लिए तालाब की ओर गये थे, तब पानी के ऊपर नरेश साहू का सिर दिखा. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया व इसकी सूचना केरेडारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. मृतक नरेश साहू दो हाइवा के मालिक थे. उनकी नरेश साहू किराना स्टोर एवं शशि सुमन कोल्डड्रिंक स्टोर नामक दुकान है. परिवार में पत्नी हेमंती देवी के अलावा दो पुत्र शशि सुमन एवं शशि सौरभ हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि नरेश साहू की तालाब में डूबने से मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

