20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी दलों ने किया जातीय जनगणना का समर्थन

पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि जातीय जनगणना से देश के विभिन्न वर्गों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को समझने में मदद मिलेगी.

हजारीबाग. पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि जातीय जनगणना से देश के विभिन्न वर्गों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को समझने में मदद मिलेगी. इससे नीतियों और योजनाओं को अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के लिए आवाज उठायी थी, जिसके परिणामस्वरूप केंद्र सरकार इस पर सहमत है़

जातीय जनगणना राष्ट्रहित में : डॉ आरसी मेहता

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ आरती प्रसाद मेहता ने जातीय जनगणना के निर्णय को राष्ट्रहित में बताया. उन्होंने कहा कि बिहार और बंगाल में आगामी चुनावों के मद्देनजर यह निर्णय राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है. उनका मानना है कि जनगणना से पिछड़ों की वास्तविक आबादी स्पष्ट होगी, जिससे न्याय और अवसरों का सही वितरण संभव हो सकेगा.

केंद्र का फैसला स्वागत योग्य : सुरेश

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव सुरेश ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे देश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी, जिससे नीतियों को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा.

सभी जातियों को लाभ मिलेगा : अभिषेक

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के संगठन मंत्री अभिषेक कुमार महतो ने कहा कि जाति आधारित जनगणना से सभी समुदायों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि जेएलकेएम ने कई बार केंद्र सरकार से इस पर ध्यान देने की मांग की थी. ओबीसी समुदाय के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel