26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज केशरी कंपनी के गार्ड की संदेहास्पद स्थिति में मौत

घंघरी निवासी अख्तर अली पिता अलीजान मियां की तीन अगस्त की रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

परिजन ने मारपीट कर हत्या करने का लगाया आरोप

बरकट्ठा.

घंघरी निवासी अख्तर अली पिता अलीजान मियां की तीन अगस्त की रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. अख्तर अली राज केशरी कंस्ट्रक्शन कंपनी में गार्ड का कार्य करते थे. मृतक की पत्नी ग्राम घंघरी निवासी आमना खातून ने बरकट्ठा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है. इसमें कहा है कि मेरे पति अख्तर अली तीन अगस्त की रात नौ बजे काम के लिए गए थे. कार्य अवधि के दौरान कंपनी के लोग उनपर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे. आमना खातून ने कंपनी के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उनके पति अख्तर अली की हत्या हुई. घटना के बाद मृतक के परिजन शव के साथ कोषमा कैंप कार्यालय पहुंचकर दस लाख रुपये मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर बरकट्ठा जिप सदस्य कुमकुम देवी, श्रीकांत पांडेय, बीरेंद्र ठाकुर, मुख्तार अंसारी, भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद, इसराईल अंसारी मौजूद थे. जनप्रतिनिधियों ने कंपनी के अधिकारियों से मृतक के परिजन को मुआवजा राशि देने कि मांग की है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक परिजन मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी के मुख्य द्वार पर बैठे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें