31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में काम कर रहे किसान की वज्रपात से मौत

थाना क्षेत्र के लुपुंग पंचायत अंतर्गत असधीर गांव निवासी 23 वर्षीय राजू कुमार यादव (पिता भजनी यादव) की मौत सोमवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी.

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के लुपुंग पंचायत अंतर्गत असधीर गांव निवासी 23 वर्षीय राजू कुमार यादव (पिता भजनी यादव) की मौत सोमवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार राजू कुमार यादव मायापुर में लीज पर जमीन लेकर खेती कर रहे थे. इसी दौरान वहां बारिश के साथ वहां वज्रपात हो गया. वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही राजू की मौत हो गयी. हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. सांसद के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने शोकाकुल परिवार का आपदा प्रबंधन मद से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. भाजपा नेता किशोरी राणा ने इसकी सूचना कटकमसांडी सीओ को देकर तत्काल मुआवजा देने की मांग की है.

सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित तीन घायल

विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के भेलवारा के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में फगुनी देवी (75 वर्ष), उर्मिला देवी (50 वर्ष) व संजय कुमार (22 वर्ष) के नाम शामिल हैं. विष्णुगढ़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद फगुनी देवी और उर्मिला देवी को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. हादसे में संजय कुमार को हल्की चोट आयी है. जानकारी के अनुसार बाइक में सवार होकर तीनों लोग विष्णुगढ़ की ओर जा रहे थे. इसी बीच बाइक पर बैठी एक महिला की साड़ी टायर में फंस गयी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel