Advertisement
बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति कर लुभाया
मुनअम स्कूल का 22वां स्थापना दिवस चौपारण : प्रखंड के महराजगंज स्थित मुनअम पब्लिक स्कूल का 22वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. उदघाटन विधायक मनोज कुमार यादव ने किया, जबकि संचालन साजिया परवीन एवं समरीन परवीन ने किया. यहां स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. स्कूल के […]
मुनअम स्कूल का 22वां स्थापना दिवस
चौपारण : प्रखंड के महराजगंज स्थित मुनअम पब्लिक स्कूल का 22वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. उदघाटन विधायक मनोज कुमार यादव ने किया, जबकि संचालन साजिया परवीन एवं समरीन परवीन ने किया. यहां स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. स्कूल के साजन कुमार, रिमझिम सिंह, शिवांजली सिंह, फिजा फिरदौस, नादिया फिरदौस, दिलशाद, मानसी गुप्ता, जागृति सिंह एवं शाबिया परवीन ने नृत्य, संगीत व नाटक प्रस्तुत कर दशर्कों को लुभाया. श्री यादव ने कहा कि गांव के बच्चों के बीच बेहतर शिक्षा दे रहा है
मुनअम स्कूल. सचिव मतिनुल हसन ने कहा कि रियायती शुल्क पर बच्चों को बेहतर शिक्षा देना विद्यालय का उद्देश्य है. प्रबंधक अराफात हसन ने कहा कि सभी के सहयोग से विद्यालय फल-फूल रहा है. मौके पर मुखिया खुशबू खातून, मो सफाल, बलराम कुमार दांगी, पूर्व मुखिया हबीबुल हसन, मो वहाब हैदर, बैजू गहलौत, अनिल उपाध्याय, फारूक जमाल, राजेश सिन्हा, अशोक शर्मा, विनय शर्मा, सादिक अली, मनीष रंजन, ज्योति कंठ, सिस्टर सुशील, रीता मिश्रा, नेहा नाज, असगर इमाम सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement