14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री जनसंवाद शिकायत तुरंत निबटायें

हजारीबाग : मुख्यमंत्री जन संवाद को लेकर सूचना भवन सभागार में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में लंबित मामलों पर त्वरित निष्पादन को लेकर कई निर्देश दिये गये. वहीं तकनीकी पहलुओं पर चर्चा हुई और समाधान बताये गये. अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी नारायण विज्ञान प्रभाकर ने की. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन संवाद सरकार […]

हजारीबाग : मुख्यमंत्री जन संवाद को लेकर सूचना भवन सभागार में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में लंबित मामलों पर त्वरित निष्पादन को लेकर कई निर्देश दिये गये. वहीं तकनीकी पहलुओं पर चर्चा हुई और समाधान बताये गये. अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी नारायण विज्ञान प्रभाकर ने की. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन संवाद सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम दो वर्षों से संचालित हो रहा है.
इसमें जन शिकायतों पर संज्ञान लेकर मामले का निष्पादन किया जा रहा है. मामलों की हर सप्ताह समीक्षा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव करते हैं. उन्होंने कहा कि मामलों को जल्द निबटाने के लिए अलग से फाइल बनाकर प्रतिदिन समीक्षा करेंगे. टिप्पणी में सटीक शब्दों का प्रयोग करें, ताकि जटिलता के कारण मामलों का रिबैक न हो. उन्होंने कहा कि जिले के सभी कर्मी सक्षम हैं.
मामले से संबंधित अधिकांश कार्य सभी के हाथों संपादित होते हैं, इसलिए कार्य संपादन में गंभीरता जरूरी है. बैठक में बताया गया कि हजारीबाग जिले से संबंधित मामले तकनीकी, न्यायालीय, क्षेत्राधिकार आदि वजहों से लंबित रह जा रहे हैं. कंप्यूटर ऑपरेटरों को मामलों के निष्पादन में आ रही परेशानी पर भी चर्चा हुई. वहीं विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गयी. त्वरित निष्पादन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर धनंजय कुमार, डीपीओ यूआइडी प्रवीण कुमार सुमन, जिला व प्रखंड स्तरीय कार्यालयों के प्रधान लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें