21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की सेवा में गुमला के 10हजार सैनिक

दुर्जय पासवान गुमला : नक्सल प्रभावित गुमला जिला वीर सपूतों की भूमि है. गुमला के गांवों में जन्मे 10 हजार सैनिक देश की सेवा में हैं. इसके अलावा 10 हजार से अधिक लोग अभी रिटायर्ड हुए हैं और अपने घरों पर हैं. देश की सेवा के लिए गुमला के 20 से अधिक जवानों ने शहादत […]

दुर्जय पासवान
गुमला : नक्सल प्रभावित गुमला जिला वीर सपूतों की भूमि है. गुमला के गांवों में जन्मे 10 हजार सैनिक देश की सेवा में हैं. इसके अलावा 10 हजार से अधिक लोग अभी रिटायर्ड हुए हैं और अपने घरों पर हैं. देश की सेवा के लिए गुमला के 20 से अधिक जवानों ने शहादत दी है.
झारखंड व बिहार राज्य का पहला जिला गुमला है, जहां इतनी बड़ी संख्या में सैनिक पैदा होते हैं. यह रिपोर्ट भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन व सैनिक कल्याण विभाग गुमला की है. परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अलबर्ट एक्का गुमला के हैं, जिनका जन्म जारी गांव में हुआ था. द्वितीय विश्व युद्ध में गुमला व सिमडेगा जिला के 14 जवान शामिल रह चुके हैं. कारगिल युद्ध में भी गुमला के जवान थे. इसमें कई शहीद भी हुए थे. गुमला जिला के लिए यह सौभाग्य व गर्व की बात है कि हम वीर सपूतों की भूमि में रहते हैं.
1800 भूतपूर्व सैनिकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है : भूतपूर्व सैनिक संगठन गुमला के जिला अध्यक्ष ओझा उरांव ने बताया कि अभी हमारे संगठन से 1800 भूतपूर्व सैनिकों का रजिस्ट्रेशन है. अभी भी दो हजार से अधिक रिटायर्ड सैनिक होंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. जिसका रजिस्ट्रेशन कराने में संगठन लगा हुआ है. श्री उरांव के अनुसार, अभी भी हजारों सैनिक विभिन्न स्थानों में नौकरी कर रहे हैं और देश की सुरक्षा में लगे हैं. गुमला जिला से सबसे अधिक सैनिक पैदा होते हैं. यह अपने आप में गर्व की बात है.
गुमला व सिमडेगा के सबसे अधिक सैनिक : गुमला निवासी सह हजारीबाग जिला के सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण व्यवस्थापक भूपनारायण प्रसाद ने बताया कि झारखंड राज्य के 24 जिलों में से गुमला व सिमडेगा जिला से सबसे अधिक सैनिक देश की सेवा में विभिन्न स्थानों पर कार्यरत हैं. गुमला में वर्ष 2011 से सैनिक कल्याण विभाग संचालित है. जबतक मैं गुमला में था, उस समय तक 700 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. अब यह संख्या बढ़ कर हजारों में हो गयी है.
पहले पंजाब था, अब झारखंड आगे हो गया है : सैनिक कल्याण पदाधिकारी ग्रुप कैप्टन विश्वनाथन रामकृष्णा ने बताया कि सेना में भरती को लेकर पहले पंजाब व बिहार का नाम पहले नंबर पर आता था, लेकिन अब झारखंड राज्य के युवक सबसे ज्यादा सेना में है. पहले पंजाब था. अब झारखंड राज्य नंबर वन में आ गया है. इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों की पहली पसंद सेना में भरती होकर देश की सेवा करना है.
विजय दिवस संत इग्नासियुस में आज
भूतपूर्व सैनिक संघ गुमला द्वारा 16 दिसंबर को संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय गुमला के सभागार में विजय दिवस मनाया जायेगा़ यह जानकारी अध्यक्ष सूबेदार ओझा उरांव ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें