Advertisement
विवादित जमीन को लेकर थाने में दिया पत्र, कार्रवाई की मांग की
गिद्दी(हजारीबाग) : विवादित जमीन के मुद्दे को लेकर बड़काचुंबा के कई लोगो ने गिद्दी थाना को हस्ताक्षरयुक्त एक लिखित शिकायत पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि बुमरी गांव में रैयती जमीन का खाता नंबर 98 व बंदोबस्ती जमीन खाता नंबर 103 है. रैयती जमीन का रसीद अप-टू-डेट है, लेकिन बंदोबस्ती जमीन का […]
गिद्दी(हजारीबाग) : विवादित जमीन के मुद्दे को लेकर बड़काचुंबा के कई लोगो ने गिद्दी थाना को हस्ताक्षरयुक्त एक लिखित शिकायत पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि बुमरी गांव में रैयती जमीन का खाता नंबर 98 व बंदोबस्ती जमीन खाता नंबर 103 है. रैयती जमीन का रसीद अप-टू-डेट है, लेकिन बंदोबस्ती जमीन का रसीद वर्ष 2011-12 तक का है. इस जमीन का विवाद पिछले पांच वर्षो से चल रहा है. रैयती जमीन का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है, लेकिन बंदोबस्ती जमीन का मुकदमा इसका दावा करनेवालों ने वापस ले लिया है. इस विवादित जमीन को लेकर गांव में दो बार पंचायत हुई है और पुलिस को भी सारी बातों से अवगत कराया गया है. पत्र में कहा गया है कि बंदोबस्ती जमीन पर जबरन दावा करने वाले लोगों ने सोमवार को जोत-कोड़ किया है.
इस पर पुलिस से अविलंब उचित कदम उठाने की मांग की गयी है. पत्र में हस्ताक्षर करनेवालों में रामधनी महतो, विनोद महतो, जोधी महतो, अनिल महतो, संतोष महतो, कामेश्वर महतो, देवकी महतो, सुरेश महतो व अन्य का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement