Advertisement
योजनाओं को धरातल पर उतारें : सीपी सिंह
समीक्षा. नगर विकास मंत्री ने की पार्षदों के साथ बैठक हजारीबाग : नगर विकास एवं आवास बोर्ड मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह का स्वागत परिसदन में रविवार को किया गया. नगर निगम अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्क्ष आनंद देव एवं वार्ड पार्षदों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. मंत्री ने हजारीबाग के सभी वार्ड पार्षदों के […]
समीक्षा. नगर विकास मंत्री ने की पार्षदों के साथ बैठक
हजारीबाग : नगर विकास एवं आवास बोर्ड मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह का स्वागत परिसदन में रविवार को किया गया. नगर निगम अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्क्ष आनंद देव एवं वार्ड पार्षदों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. मंत्री ने हजारीबाग के सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली.
कहा कि जल्द से जल्द सभी योजनाओं के लक्ष्य को समाप्त करके राशि लाभुकों तक भेजी जाये. पुरानी योजनाओं को समाप्त कर धरातल पर उतारे. इस दौरान 14वां फाइनेंस कॉमिशन में भेजी गयी बड़ी योजनाओं की राशि मुक्त करवाने का आग्रह वार्ड पार्षदों ने मंत्री से किया.
मंत्री ने अध्यक्ष अंजलि कुमारी को निर्देश दिया कि हजारीबाग नगर निगम की समस्याओं को सूचीबद्ध कर भेजें, ताकि समस्याओं का निदान हो सके. सहायक अभियंता सुदर्शन सिंह, वार्ड पार्षद कमल गोप, मो नसीम, विजय चौधरी, विश्वनाथ विश्वकर्मा, बबीता वर्मा, दीपरंजन, बॉबी कुमार व अनुपम सिन्हा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement