14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत-खलिहान तक पहुंच रहे हैं उम्मीदवार

खेत-खलिहान तक पहुंच रहे हैं उम्मीदवार केरेडारी. केरेडारी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. केरेडारी प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य के उम्मीदवार चुनाव चिह्न के साथ चुनाव प्रचार में जोर-शोर से भिड़ गये हैं. उम्मीदवार चोंगा व साउंड के साथ प्रचार-प्रसार में […]

खेत-खलिहान तक पहुंच रहे हैं उम्मीदवार केरेडारी. केरेडारी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. केरेडारी प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य के उम्मीदवार चुनाव चिह्न के साथ चुनाव प्रचार में जोर-शोर से भिड़ गये हैं. उम्मीदवार चोंगा व साउंड के साथ प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दिये हैं. सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं से डोर टू डोर मिल रहे हैं. यहां तक कि उम्मीदवार लोगों से मिलने खेत-खलिहानों में भी पहुंच रहे हैं. सुबह-शाम चौक- चौराहों व गांव के चौपालों में उम्मीदवार मतदाताओं के बीच अपनी खूबियों को गिनाने व उन्हें अपने पक्ष में करने की होड़ में लगे रहते हैं.93 मुखिया अजमा रहे हैं किस्मत : केरेडारी प्रखंड में सबसे अधिक नामांकन बारियातु, पेटो, केरेडारी, पांडू से हुए हैं ़ जबकि सबसे कम नामांकन बेलतू व मनातू से दो-दो मुखिया उम्मीदवार हैं. केरेडारी प्रखंड के 15 पंचायत में कुल 93 मुखिया उम्मीदवार हैं. इनमें महिला 48 व पुरुष 45 उम्मीदवार हैं. केरेडारी के सुरेश साव, बैजनाथ महतो, नरेश कुमार, जुबेदा खातून, प्रयाग राणा, नरेश साव, इनामुल अंसारी, पेटो से रेशमा परवीन, लुभाष कुमार, गुरदयाल साव, अशेश्वर यादव, धनेश्वर राम, भागीरथ साव, राजकिशोर यादव, कौलेश्वर साहु, प्रीतम साहु, बुंडू से लिलापो देवी, सबिता देवी, अंजू देवी, फोटो कुमारी, पताल से जुबरी देवी, इसाक एक्का, सोमा मुंडा, करण मुंडा, पचड़ा से धनेश्वरी देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, पुष्पा देवी, फूल कुमारी देवी, कंचन देवी, ललीता कुमारी, चट्टीबारियातु से सीता देवी, सीमा गुप्ता, रीना देवी, तारा देवी, पांडू से मो रब्बानी, किशुन राम, मो जावेद, राकेश रंजन दुबे, मो असीम, जैनुल मियां, मो सेराज, मुर्तजा, रामकुमार दुबे, बेंगवरी से खुदनी देवी, कुंती देवी, अनीता देवी, सावित्री देवी, बेली कुमारी, कंचन कुमारी, हेवई से भुवनेश्वर महतो, चंद्रदेव साव, बालदेव महतो, विशेश्वर साव, रणवीर सिंह, गर्रीकला से सावित्री देवी, सबिता देवी, कविता देवी, रूकमणि देवी, सावित्री कुमारी, सरस्वती देवी, मीना देवी, कराली से गीता देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, इंदु देवी, बारियातु से नरेश यादव, विकास कुमार साव, भीम कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, बनवारी यादव, रामेश्वर साव, किशोर सिंह, रामेश्वर साव, लालदेव साव, घनश्याम साव, सुनील कुमार, कंडाबेर से निशा देवी, रेखा देवी, पदमनी देवी, बिरती देवी, आशा देवी, कुंती देवी, ममता, रीना, बेलतू से जितनी देवी, अनीता देवी, मनातू से लालबिहारी गंझू, द्वारिका गंझू शामिल हैं. जिप सीट पर चुनावी संघर्ष : केरेडारी प्रखंड में जिला परिषद के दो सीट मनोनित हैं. उत्तरी व दक्षिणी सीमांत, उत्तरी में प्रखंड के नौ पंचायत हैं. जबकि दक्षिणी में सात पंचायत. केरेडारी प्रखंड के लगभग 57 हजार लोग जिप उम्मीदवार को चुनेंगे. जिला परिषद उत्तरी क्षेत्र से शारदा ऋषि, अमिता देवी, बिरल देवी, गीता देवी, मालती देवी का नाम शामिल है. दक्षिणी क्षेत्र से रूबी पटेल, द्रोपदी देवी, वंदना सिन्हा, सरिता देवी, मंजू सुमन गुप्ता, अनीता सिंह व शांति प्रिया का नाम शामिल है. शिक्षित उम्मीदवार हो : छोटू माली, शिवकुमार, रेवक साव, बिहारी महतो समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे. कहा कि जो लोग सुख-दुख में साथ रहता हो, वही हमारा उम्मीदवार होगा. गांव की समस्याओं को उठाये. उम्मीदवार शिक्षित होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें