21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ दूसरे चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी

लीड ़ दूसरे चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी चार प्रखंड के 935 बूथों पर 295267 मतदाता वोट डालेंगेहजारीबाग. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान बरही, बरकट्ठा, चलकुशा, चौपारण प्रखंड में होना है. चौपारण के […]

लीड ़ दूसरे चरण का मतदान आज, तैयारी पूरी चार प्रखंड के 935 बूथों पर 295267 मतदाता वोट डालेंगेहजारीबाग. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को होगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान बरही, बरकट्ठा, चलकुशा, चौपारण प्रखंड में होना है. चौपारण के 324 बूथों पर 113666 मतदाता, बरही के 263 बूथों पर 51426, बरकट्ठा के 244 बूथों पर 49735 तथा चलकुशा के 104 बूथों पर 34450 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक होगा. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 141 सेक्टर दंडाधिकारी एवं इतनी ही संख्या में पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. चार सुपर जोन दंडाधिकारी की भी सेवा ली जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में किसी प्रकार का परचा, स्लोगन बांटना मना है. ऐसा करने पर कार्रवाई की जायेगी. विधि व्यवस्था के तहत 322 लाइसेंसी आर्म्स जमा करा लिये गये हैं. मतदान होनेवाले प्रखंडों की सीमा शील कर दी गयी है. 1301 लोगों को बाँड डाउन एवं 984 लोगों के विरुद्ध वारंट निष्पादित किया गया है. 555.9 अंग्रेजी तथा 330 लीटर देशी शराब जब्त किये गये हैं. चुनाव के लिए बनाये गये 57 कलस्टरों पर चिकित्सा व्यवस्था की गयी है. 57 चिकित्सक के साथ एएनएम, एंबुलेंस एवं फस्ट एड मेडिकल किट्स उपलब्ध कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें