18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…संत रोबर्ट उच्च वद्यिालय में 44 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

…संत रोबर्ट उच्च विद्यालय में 44 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 25हैज1 में- सफल प्रतिभागी को मेडल देते डीइओ सरिता दादेल व प्राचार्य. 25हैज2 में-रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी. खेल भी खोलते हैं कैरियर के दरवाजे : एसपीहजारीबाग. संत रोबर्ट प्लस टू उच्च विद्यालय में 44 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार […]

…संत रोबर्ट उच्च विद्यालय में 44 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 25हैज1 में- सफल प्रतिभागी को मेडल देते डीइओ सरिता दादेल व प्राचार्य. 25हैज2 में-रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी. खेल भी खोलते हैं कैरियर के दरवाजे : एसपीहजारीबाग. संत रोबर्ट प्लस टू उच्च विद्यालय में 44 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंह, डीइओ सरिता दादेल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया. एसपी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है. छात्र खेल में भी अपना कैरियर बना सकते हैं. डीइओ सरिता दादेल ने कहा कि जिले में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के विकास के लिए सरकार ध्यान दे रही है. मुन्ना सिंह ने कहा कि छात्र पढ़ाई और खेल के साथ-साथ स्वच्छता का ध्यान रखें. स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए उतना ही लाभदायक है, जितना कि खेलकूद. प्राचार्य फादर एस बरवा ने अतिथियों का स्वागत किया. रस्साकस्सी प्रतियोगिता में जेवियर्स हाउस प्रथम, लोयला द्वितीय और गुंजागा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. लड़कियों के ग्रुप में जेवियर को प्रथम स्थान मिला. विभिन्न इवेंट में सफल हुए प्रतिभागी- बबलू मुमरू, सचिन बाड़ा, जॉनसन एक्का, बीरू सोरेन, मनीष टोप्पो, शुभम, सुनील, नेहा, संजू, नीलिमा, अमरदीप, अनिश, अभिषेक, धनंजय, लक्ष्मण आदि. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा मिंज, राधा कुमारी, इंदरा मिश्र, एसके त्रिपाठी, प्रभा रोमिला तिर्की, फादर सेलेटरी ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें