जिप भाग दो में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर चौपारण. प्रखंड में जिला परिषद भाग दो से कई राजनीतिक दल के जाने-माने कार्यकर्ता चुनाव मैदान में है़ं जैसे-जैसे मतदान का समय करीब आ रहा है़, चुनावी जोड़-तोड़ बढ़ने लगा है़ प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने पक्ष में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है़ इस क्षेत्र से कुल 10 जिला परिषद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है़ं यह क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है़ प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करने का अंदाज भी अलग-अलग है़ झूठे वादे करने वाले प्रत्याशियों को सबक सिखाने का मन भी जनता बना चुकी है़ हालांकि दरवाजे पर आकर वोट मांगने वाले प्रत्याशियों को मतदाता भी निराश करना अच्छा नहीं समझ रहे है़ं जहां प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं मतदाता भी वैसे प्रत्याशियों को बिना वोट दिये जीताने से बाज नहीं आ रहे है़ं फैसला जनता के हाथ में है़ भाग दो से कौन पहनेगा जीत का सेहरा और कौन खायेगा मात यह देखना दिलचश्प होगा. कौन-कौन हैं मैदान में : भाग दो से जहां एक ओर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान खड़े है़ं वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व जगदीश राम के पुत्र जीतेंद्र कुमार रविदास मैदान में है़ं इतना ही नहीं प्रमुख जालो देवी के पुत्र सोनू कुमार, कृष्णा रविदास, दलित जागरण समिति के अध्यक्ष बैजू गहलौत, विधानसभा चुनाव में साबी देवी के प्रचार करने वाले रेवाली पासवान, विजय कुमार, अधिवक्ता रामाधीन पासवान, उदय पासवान एवं धर्मेंद्र रविदास चुनाव मैदान में है़ं
BREAKING NEWS
Advertisement
जिप भाग दो में दग्गिजों की प्रतष्ठिा दांव पर
जिप भाग दो में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर चौपारण. प्रखंड में जिला परिषद भाग दो से कई राजनीतिक दल के जाने-माने कार्यकर्ता चुनाव मैदान में है़ं जैसे-जैसे मतदान का समय करीब आ रहा है़, चुनावी जोड़-तोड़ बढ़ने लगा है़ प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने पक्ष में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है़ इस क्षेत्र से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement