27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान

शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान 24कोडपी1,2रक्त दान करते अधिकारी व कार्यक्रम में मौजूद अतिथि.केटीपीएस डीवीसी डिस्पेंसरी में रक्त दान शिविर लगा प्रतिनिधि, जयनगर डीवीसी की एसआइपी द्वारा सामाजिक एकीकरण कार्यक्रम के तहत केटीपीएस डीवीसी डिस्पेंसरी में मंगलवार को झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी व ब्लड बैंक, सदर अस्पताल कोडरमा के तत्वावधान में रक्तदान […]

शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान 24कोडपी1,2रक्त दान करते अधिकारी व कार्यक्रम में मौजूद अतिथि.केटीपीएस डीवीसी डिस्पेंसरी में रक्त दान शिविर लगा प्रतिनिधि, जयनगर डीवीसी की एसआइपी द्वारा सामाजिक एकीकरण कार्यक्रम के तहत केटीपीएस डीवीसी डिस्पेंसरी में मंगलवार को झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी व ब्लड बैंक, सदर अस्पताल कोडरमा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया़ उदघाटन मुख्य अभियंता/ परियोजना प्रमुख एके बनर्जी ने किया. एके बनर्जी ने कहा कि रक्तदान कर हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं. रक्त दान महादान है. शिविर में सीआइएसएफ के मुकेश कुमार, संदीप व एनबी गोसाबी के साथ उनकी पत्नी योगिता गोसाबी, सहायक कमांडेंट डी डुंगडुंग की पत्नी जेएम हेलेन केरकेट्टा, एमके गुप्ता, एस के दास, शाहिद अली के साथ ही केटीपीएस डीवीसी के मुख्य अभियंता एके बनर्जी, जितेंद्र झा, इंजीनियर लिंग राज मिश्रा व अन्य अधिकारी , कर्मचारियों ने रक्त दान किया. शिविर में करीब 50 लोगों ने रक्त दान किया़ मौके पर मोहन झा, अतिरिक्त निदेशक ओम प्रकाश, एसआईपी के मुख्य अभियंता चरण पहाडी, जितेंद्र झा, मोहन गोस्वामी, एसआइपी के मैनेजर रंजन तिर्की, कांता सोरेन, कोडरमा सदर अस्पताल के डाॅ एच के शर्मा,केटीपीएस डिस्पेंसरी के डाॅ नंदी, अशोक कुमार, आनंद प्रकाश, सीआइएसएफ के सहायक कमांडेट डी डुंगडुंग, राजेश्वर सिंह, जीपी के टोप्पनो, आरएन सिंह आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें