कहीं व्यवस्था ध्वस्त, तो कहीं खूब पड़े वोट 22कोडपी1डोमचांच के महेशपुर बूथ पर पहुंचे उपायुक्त छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा व अन्य.22कोडपी2,3डीसी, एसपी की मौजूदगी में अवांछित युवक की पिटाई करते पुलिस कर्मी.22कोडपी4महेशपुर बूथ पर युवक की पिटाई करते एसपी नवीन कुमार सिन्हा.22कोडपी5लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद आक्रोशित महिलाओं ने प्रशासन की गाड़ी रोक दी.22कोडपी6महेशपुर बूथ में हंगामा के बाद डीसी की गाड़ी को घेर खड़ी महिलाएं.22कोडपी14डोमचांच के एक बूथ पर लगी महिला मतदाताओं की कतार.—————-प्रभात खबर लाइवबूथ नंबर : 141 से 144डोमचांच के महेशपुर में हंगामा, डीसी, एसपी की गाड़ी को लोगों ने घेराबोगस मतदान की सूचना पर पहुंचे थे अधिकारी, खुद उठाई लोगों पर हाथ————-विकास, कोडरमा पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को जिले के तीन प्रखंड डोमचांच, मरकच्चो व सतगावां में मतदान हुआ़ इस दौरान कहीं प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त नजर आयी, तो कहीं मतदाताओं में जागरूकता भी दिखी. तीनों प्रखंडों में जम कर वोट पड़े. छिटपुट मारपीट की घटनाओं के बीच जिले में मतदान तो हुआ, पर डोमचांच क्षेत्र में जो लड़ाई देखने को मिली वह व्यवस्था पर कई सवाल उठाता रहा. प्रभात खबर टीम सुबह नौ बजे जब डोमचांच पहुंची, तो यहां अलग नजारा दिखा. शहर के काली मंडा के पास बने बूथ पर तो मतदान शांति पूर्ण चल रहा था़ वहीं महेशपुर के राजकीय मध्य विद्यालय में बने बूथ नंबर 141 से 144 पर बोगस मतदान की सूचना पर उपायुक्त छवि रंजन, पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा व पुलिस बल यहां पहुंचे़ कुछ पुलिसकर्मियों ने अवांछित युवकों को बूथ के अंदर देख वोटर आई कार्ड मांगा. नहीं होने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी. दो-चार थप्पड़ लगाये. डीसी व एसपी एक बूथ के अंदर मतदान कक्ष में गये, तो वहां भी एक अन्य युवक नजर आया. दोनों ने उससे पूछताछ की़ संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पिटाई कर दी. डीसी, एसपी बाहर निकले बूथ पर प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट बन कर बैठे लोगों से आई कार्ड मांगा. किसी के पास कार्ड नहीं था़ फिर पिटाई शुरू. यह नजारा करीब 10 मिनट तक चलता रहा. एक बुजुर्ग को पहचान पत्र मांगा गया तुरंत नहीं दिखाने पर अंगरक्षक ने उसे धक्का दे दिया. बुजुर्ग गिरते हुए चिल्लाया यहां मतदान नहीं होगा. हम मतदान का बहिष्कार करेंगे. इधर, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल ने पोलिंग एजेंट सहदेव ठाकुर समेत करीब 7-8 लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ी में बिठा लिया. एक महिला मतदाता जो लाइन में लगी थी उसके भी पति को पुलिस ने उठा लिया, तो इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.हिरासत में लिये गये लोगों को छोड़ निकलना पड़ा अधिकारियों कोकुछ लोगों को हिरासत में लिये जाने व पिटाई किये जाने से आक्रोशित मतदाता वोट का बहिष्कार कर कोडरमा-गिरिडीह रोड पर उतर आए. डीसी, एसपी समेत अन्य अधिकारियों की गाड़ियों को घेर लिया. पुलिस कर्मियों से तीखी नोक झोंक हुई. जिस गाड़ी पर लोगों को बैठाया गया था, महिलाओं ने उस गाड़ी के आगे खड़ा होकर चालक को जबरन उतार दिया.लोगों का कहना था यहां कोई बोगस मतदान नहीं हो रहा है. जहां बोगस हो रहा है वहां प्रशासन नहीं जाता. हंगामा बढ़ता देख हिरासत में लिये गये लोगों को छोड़ा गया, तब जाकर लोगों ने अधिकारियों की गाड़ी को जाने दिया. यहां करीब आधे घंटे बाद मतदान शुरू हुआ. इधर, बूथ पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार रामधन यादव ने प्रशासन पर एक प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया.अन्य बूथों पर सामान्य दिखे अधिकारीमहेशपुर के बूथ पर अचानक पिटाई किये जाने की घटना के बाद हुए विरोध को देख अधिकारियों की टीम आगे सामान्य दिखी. डीसी, एसपी यहां के बाद सामुदायिक भवन महेशपुर के पास पहुंचे. बूथ नंबर 139 पर सुबह 9 बजे तक कुल 401 वोट में से 96 मत पड़े थे. आंगनबाड़ी केंद्र काली मंडा के बूथ नंबर 98 पर कुल 318 में से 89 मत पड़े थे. नावाडीह के बूथ पर भी सामान्य रूप से मतदान हो रहा था. बूथ नंबर 39 मध्य विद्यालय मसनोडीह में सुबह 9:30 बजे कुल 251 में 110 वोट पड़े थे. बूथ संख्या 35 पर सुबह 9.40 बजे कुल 343 में 100 मत पड़े थे, जबकि बूथ नंबर 36 में 349 मत में से मात्र 49 वोट पड़ा था. यहां बिना किसी पहचान पत्र के लोग वोट डाल रहे थे. एक होमगार्ड का जवान बिना टोपी आराम से बैठा था. एसपी ने उसे फटकारा़ इसके अलावा सुबह दस बजे तक पहाड़पुर के बूथ नंबर 216 पर कुल 304 मत में 139 वो ट पड़े थे.एक घंटे बाद महेशपुर में बदला नजारा, फिर मतदान शुरूमहेशपुर के मतदान केंद्र पर हंगामा व अधिकारियों के भारी विरोध की घटना के बाद टीम जब यहां दस बजे पहुंची, तो सब कुछ सामान्य दिखा. मतदान शुरू हो चुका था. सुबह दस बजे बूथ नंबर 141 में कुल 416 मत में से 122 वोट पड़े थे. वहीं बूथ नंबर 142 पर कुल मत 280 में 122, बूथ नंबर 143 में कुल 271 में 120, बूथ नंबर 144 में कुल 275 में 118 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया था.सुबह एक बजे तक किस प्रखंड में कितना मतदानजिले के सतगावां में सुबह नौ बजे तक 21.58 प्रतिशत, मरकच्चो में 24.71 प्रतिशत व डोमचांच में 26.93 प्रतिशत मत पड़े थे. जबकि सुबह 11 बजे तक सतगावां में 48.99 प्रतिशत, मरकच्चो में 50.33 प्रतिशत, डोमचांच में 51.29 प्रतिशत मत पड़ा था. दोपहर एक बजे तक सतगावां प्रखंड में 66.13 प्रतिशत, मरकच्चो में 66.7 प्रतिशत व डोमचांच में सबसे ज्यादा 71.01 प्रतिशत मत पड़े थे़
BREAKING NEWS
Advertisement
कहीं व्यवस्था ध्वस्त, तो कहीं खूब पड़े वोट
कहीं व्यवस्था ध्वस्त, तो कहीं खूब पड़े वोट 22कोडपी1डोमचांच के महेशपुर बूथ पर पहुंचे उपायुक्त छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा व अन्य.22कोडपी2,3डीसी, एसपी की मौजूदगी में अवांछित युवक की पिटाई करते पुलिस कर्मी.22कोडपी4महेशपुर बूथ पर युवक की पिटाई करते एसपी नवीन कुमार सिन्हा.22कोडपी5लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद आक्रोशित महिलाओं ने प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement