28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में 76.20 प्रतिशत मतदान

कोडरमा में 76.20 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाता और चुनावकर्मियों को डीसी ने बधाई दीफोटो – 22 कोडपी 20मतदान की खबर लेते अधिकारीफोटो – 22 कोडपी 21नियंत्रण कक्ष में मतदान की पल पल की खबर पर निगाह रखते कर्मीफोटो – 22 कोडपी 48मतपेटी को सील करते कर्मीफोटो – 22 कोडपी 49मतदान के उपरांत […]

कोडरमा में 76.20 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाता और चुनावकर्मियों को डीसी ने बधाई दीफोटो – 22 कोडपी 20मतदान की खबर लेते अधिकारीफोटो – 22 कोडपी 21नियंत्रण कक्ष में मतदान की पल पल की खबर पर निगाह रखते कर्मीफोटो – 22 कोडपी 48मतपेटी को सील करते कर्मीफोटो – 22 कोडपी 49मतदान के उपरांत मतपेटी को वज्रगृह लेकर जाते कर्मी फोटो – 22 कोडपी 52मतदान की जानकारी देते उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हाप्रतिनिधि, कोडरमा बाजारप्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर कही भी कोई बड़ी घटना नहीं हुई. उक्त बातें प्रेस वार्ता में उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने कही़ उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण के लिए सतगावां, मरकच्चो और डोमचांच प्रखंड के 590 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि 590 में से 434 मतदान केंद्रों से आयी रिपोर्ट के मुताबिक 76.20 प्रतिशत मतदान हुआ. उपायुक्त ने बताया कि मरकच्चो प्रखंड के 188 केंद्रों में से 151 मतदान केंद्रों में 79.86, डोमचांच प्रखंड के 250 मतदान केंद्रों में से 166 मतदान केंद्रों से आयी रिपोर्ट के आधार पर 77.36 प्रतिशत तथा सतगावां प्रखंड के 152 मतदान केंद्रों में से 117 मतदान केंद्र से आयी रिपोर्ट के आधार पर 69.86 प्रतिशत मतदान हुआ है. शेष 156 मतदान केंद्रों से रिपोर्ट आना अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि मरकच्चो प्रखंड के मतदान केंद्र तीन प्राथमिक विद्यालय बनुमुरा में सबसे कम 59.54 और सबसे ज्यादा मतदान केंद्र संख्या 97 प्राथमिक विद्यालय राजारायडीह बाया भाग में 89.21 प्रतिशत हुआ. वहीं डोमचांच के मतदान केंद्र संख्या 36 मध्य विद्यालय मसनोडीह दक्षिणी में सबसे कम 35.53 और सबसे ज्यादा मतदान केंद्र संख्या 50 आंगनबाड़ी केंद्र समसिहरिया में 92.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सतगावां प्रखंड में सबसे कम बूथ संख्या 99 सामुदायिक भवन डेबोडीह में 52.71 प्रतिशत तथा सबसे ज्यादा बूथ संख्या 118 उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाजेडीह पूर्वी में 91.24 प्रतिशत हुआ. उन्होंने कहा कि तीनों प्रखंडों में हुए मतदान के दौरान कहीं-कहीं आपसी गुटों में हल्की झड़प हुई, जिसे मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने शांत करा दिया. कहीं से भी अभी तक बोगस मतदान की खबर नहीं आयी है. हालांकि कई जगहों पर बोगस मतदान की अफवाह उड़ी, जो सच्चाई से परे थी. इस मौके पर डीसी छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविंद्र सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती आदि मौजूद थे. जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान की लाइव रिपोर्टसुबह के सात बजे थे़ डीसी छवि रंजन, एसपी नवीन कुमार सिन्हा, डीडीसी केके ठाकुर, एसी मुकुंद दास, एएसपी नौशाद आलम समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष में पहुंचे. वहां पहले से ही कई कर्मी मौजूद थे. सात बजे सुबह मॉक पोल के साथ सभी जगहों से मतदान शुरू होने की खबर कर्मी लेते दिखे. सुबह आठ बजे एसपी और डीसी जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान का जायजा लेने डोमचांच प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर चले गये. इसके बाद भी जिला नियंत्रण कक्ष में मतदान की रिपोर्ट लेने के लिए सिलसिला जारी रहा. हर एक-एक घंटे पर अलग अलग प्रखंडों के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से फोन पर मतदान की रिपोर्ट लेते दिखे. सुबह सात बजे से लेकर मतदान संपन्न होने तक कई बार विभिन्न क्षेत्रों से बोगस मतदान और आपसी झड़प की सूचना मिलती रही और सूचना पर त्वरित कार्रवाई भी अधिकारियों द्वारा की जा रही थी. डोमचांच प्रखंड के महेशपुर से जैसे ही पत्थरबाजी और एक जवान के घायल होने की सूचना मिली पूरा नियंत्रण कक्ष में खलबली मच गयी़ सूचना मिलते ही एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार पुलिस बल के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए़ दोपहर तीन बजे जब लगभग सभी जगहों से मतदान संपन्न होने की खबर आयी, तो अधिकारियों ने चैन का सांस ली़ देर रात तक मतपेटी जमा करने का सिलसिला जारी रहा मतदान संपन्न होने के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतपेटियों को बागीटांड़ स्थित माइनिग इंस्टीच्यूट में बनाये गये वज्रगृह में रखा जा रहा था़ यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा. इस दौरान डीसी, एसपी समेत कई पदाधिकारी वज्रगृह पहुंचे और मतपेटियों को अपनी निगरानी में रखवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें