23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरकच्चो के उग्रवाद प्रभावित बूथों पर भी जम कर वोटिंग

मरकच्चो के उग्रवाद प्रभावित बूथों पर भी जम कर वोटिंग 22कोडपी22मरकच्चो के कटियो बूथ की तस्वीर.22कोडपी23डगरनवा बूथ पर दिखा सन्नाटा.22कोडपी24मरकच्चो में वोट देने के बाद मुस्लिम युवतियां व महिलाएं.22कोडपी25वोट डालने पहुंचा विकलांग युवक.22कोडपी7,8विंडोमोह बूथ जहां मारपीट की घटना हुई और घायल युवक.————विंडोमोह में बूथ संख्या 227 पर हुई मारपीट, एक घायलप्रतिनिधि, मरकच्चो प्रखंड में प्रथम […]

मरकच्चो के उग्रवाद प्रभावित बूथों पर भी जम कर वोटिंग 22कोडपी22मरकच्चो के कटियो बूथ की तस्वीर.22कोडपी23डगरनवा बूथ पर दिखा सन्नाटा.22कोडपी24मरकच्चो में वोट देने के बाद मुस्लिम युवतियां व महिलाएं.22कोडपी25वोट डालने पहुंचा विकलांग युवक.22कोडपी7,8विंडोमोह बूथ जहां मारपीट की घटना हुई और घायल युवक.————विंडोमोह में बूथ संख्या 227 पर हुई मारपीट, एक घायलप्रतिनिधि, मरकच्चो प्रखंड में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांति पूर्ण मतदान हुआ. उग्रवाद प्रभावित इलाकों में जम कर वोट पड़े. हालांकि कुछ बूथों पर बोगस वोटिंग की भी शिकायत आयी. उग्रवाद प्रभावित जंगली क्षेत्र डगरनवा के बूथ नंबर 5 पर दोपहर 12:34 बजे 257 में से 192 मत पड़े थे, जबकि बूथ संख्या चार में कुल 244 में 12:36 बजे 194 मत पड़ चुके थे. यहां दोपहर में सन्नाटा दिखा. दोपहर 12:23 बजे कटियो के बूथ नंबर 8 पर कुल मतदाता 254 में 162 ने अपना वोट डाल लिया था. इधर, दोपहर में नवलशाही थाना क्षेत्र के विंडोमोह आंगनबाड़ी केंद्र बूथ संख्या 227 पर दो पक्षों में मारपीट हुई. यहां कुल 221 में 93 वोट पड़े थे. इससे पहले यहां बोगस मतदान की बात को लेकर मारपीट हुई. मारपीट में मो फिरोज खान उर्फ गुडन खान जख्मी हो गया. आरोप मेहराब आलम पर लगा. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी नरेश कुमार ने दोनों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया. वोटिंग को लेकर मुसलिम महिलाओं व युवतियों में भी उत्साह दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें