ओके़ मध्य जिप सीट के सभी उम्मीदवार खुद को भावी चेयरमैन बता रहीं हैं बरही़ बरही मध्य जिला परिषद सीट के लिए छह उम्मीदवार दावेदार हैं. उम्मीदवारों में एक ही नाम की दो प्रत्याशी हैं. दोनों प्रत्याशियों का नाम मंजू देवी है़ एक मंजू देवी बरही प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव की पत्नी हैं. दूसरी मंजू देवी समाजवादी पार्टी के नेता रहे परमेश्वर यादव की पत्नी हैं. उम्मीदवार चमेली देवी पंचायत समिति सदस्य रहीं हैं. इस बार वे जिला परिषद सदस्य के लिए भाग्य आजमा रहीं हैं. वे कांग्रेस नेता केदार पासवान की पत्नी हैं. कांग्रेस नेता सोनू यादव अपनी पत्नी सरिता देवी को चुनाव लड़ा रहे हैं. पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गोविंद राम की पत्नी सुषमा देवी भी खड़ी हैं. मनरेगा कर्मी दीपनारायण चौधरी ने अपनी पत्नी पूजा कुमारी चौधरी को खड़ा किया है़ महिला सीट पर प्रत्याशी के पति सक्रिय : बरही मध्य जिला परिषद महिला के लिए आरक्षित सीट है़ उम्मीदवार से ज्यादा उनके पति चुनावी गतिविधियों में सक्रिय हैं. इनके चुनाव अभियान से यह भ्रम होता है कि जैसे पति ही उम्मीदवार हैं. पति चुनाव अभियान अपने नाम और अपनी पहचान के आधार पर चला भी रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान पति अपने उम्मीदवार पत्नी को हजारीबाग जिला परिषद का भावी चेयरमैन बता रहे हैं. इस सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प है़मतदाता 25816 : बरही मध्य जिला परिषद क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 25816 है़ इनमें पुरुष मतदाता 13513 तथा महिला मतदाता 12300 हैं. इस चुनाव क्षेत्र में गौरियाकरमा पंचायत, खोड़ाहार पंचायत, पंचमाधव, दुलमुहा, कोलुहा कला व भंडारो पंचायत शामिल है़
BREAKING NEWS
Advertisement
ओके़ मध्य जिप सीट के सभी उम्मीदवार खुद को भावी चेयरमैन बता रहीं हैं
ओके़ मध्य जिप सीट के सभी उम्मीदवार खुद को भावी चेयरमैन बता रहीं हैं बरही़ बरही मध्य जिला परिषद सीट के लिए छह उम्मीदवार दावेदार हैं. उम्मीदवारों में एक ही नाम की दो प्रत्याशी हैं. दोनों प्रत्याशियों का नाम मंजू देवी है़ एक मंजू देवी बरही प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव की पत्नी हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement