बच्चा लापता, सनहा दर्जइटखोरी. मलकपुर गांव निवासी मिथलेश साव का 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एक सप्ताह से लापता है. वह आठ नवंबर को घर से साइकिल लेकर निकला था. उसके बाद लौट कर नहीं अयाा. इस संबंध में मिथलेश साव ने थाना में सनहा दर्ज कराया है.पंसस प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया इटखोरी. इटखोरी भाग दो से पंचायत समिति प्रत्याशी पूनम देवी ने गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगा. मतदाताअों ने एक बार मौका देने की अपील की. वहीं इटखोरी भाग एक के प्रत्यासी शंकर दांगी ने भी जनसंपर्क कर वोट मांगा़ अगलगी में दो सौ बोझा धान जलाइटखोरी. परसौनी पंचायत अंतर्गत बानाचक गांव निवासी मुसलिम मियां व मंसूर अली के खलिहान में आग लग जाने से दो सौ बोझा धान जल कर राख हो गया. घटना मंगलवार रात की है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. ————-प्रत्याशियों की पत्नियां उतरीं चुनाव प्रचार मेंइटकोरी. वर्तमान जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी अपने पति दिलीप कुमार के लिए वोट मांग रही हैं. वहीं पूनम देवी अपने पति अजय कुमार दांगी के लिए, तो दीनू वर्मा अपने पति परमेश्वर दांगी के लिए वोट मांग रही हैं. दीपक अग्रवाल के लिए भी परिवार की महिलाएं वोट मांग रही हैं. चुनाव प्रचार अब परवान पर है. प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं मकसूद आलम, गोविंद साव, भरत साव व कृष्णा साव भी जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. जिप प्रत्याशी ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलायामयूरहंड. जिप प्रत्याशी खुशबू देवी ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताअों से मुलाकात कर वोट मांगा. उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी़ मंझगावां से पंचायत समिति प्रत्याशी मधुबाला देवी ने गांवों का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि जनता का अशीर्वाद मिला, तो समुचित विकास करूंगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बच्चा लापता, सनहा दर्ज
बच्चा लापता, सनहा दर्जइटखोरी. मलकपुर गांव निवासी मिथलेश साव का 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एक सप्ताह से लापता है. वह आठ नवंबर को घर से साइकिल लेकर निकला था. उसके बाद लौट कर नहीं अयाा. इस संबंध में मिथलेश साव ने थाना में सनहा दर्ज कराया है.पंसस प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया इटखोरी. इटखोरी भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement