22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर में 85 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन किया

सदर में 85 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन किया 16 हैज 1 और 16 हैज 2 में नामांकन करनेवाले मुखिया प्रत्याशीहजारीबाग. सदर प्रखंड में मुखिया पद के लिए 85 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी केएन सिंह ने नामांकन पत्र लिया. गुरहेत से दिलीप यादव,शिवपाल यादव,महेश राम,महेश तिग्गा,नयाखाप से […]

सदर में 85 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन किया 16 हैज 1 और 16 हैज 2 में नामांकन करनेवाले मुखिया प्रत्याशीहजारीबाग. सदर प्रखंड में मुखिया पद के लिए 85 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी केएन सिंह ने नामांकन पत्र लिया. गुरहेत से दिलीप यादव,शिवपाल यादव,महेश राम,महेश तिग्गा,नयाखाप से राजेंद्र प्रसाद,तुलेश्वरी देवी,रवि शेखर,रंजीत कुमार, अनमोल साव,पौता से लालधारी राम,मिथिलेश राम,तालेश्वर राम,रंजीत राम, हरहद से नाज परवीन,सरिता देवी, तबस्सुम खातून,कोलघट्टी से बबीता कुमारी,गीता देवी,खुशबू झा,नगवां से सची देवी,अनीता देवी,नेहा देवी, मालती देवी,रिंकू मेहता,मंजू देवी,विनीता मेहता,अनजाना कुमारी,शंकुतला देवी,बड़ासी से ममता मेहता,किरण देवी,अमनारी से बालेश्वर साव,अनेश्वर प्रसाद, कृष्ण प्रसाद मेहता,अनूप कुमार,राजू प्रसाद,भुवनेश्वर महतो, हाफिज लियाकत,महादेव प्रसाद,सिलवार कला से महेंद्र राम,मनोज कुमार शर्मा,तेजनारायण प्रसाद,भागीरथ प्रसाद,उमेश प्रसाद,देवकी प्रसाद मेहता,पोखन प्रसाद मेहता,भेलवारा से बिंदु देवी,मंजू देवी,चुटियारो से शांति देवी, पार्वती देवी,जगदीशपुर से टुकेश्वरी देवी,बहेरी से गीता कुमारी,हुटपा से मीना देवी,सरस्वती देवी,गिरिजा कुमारी,ममता देवी,लाखे से मो साजिद,उर्मिला एक्का,ओकनी दक्षिणी से मनोज कुमार (मोदी), रमेश कुमार सिंह,चंदन कसेरा,मिथिलेश दुबे,अजय कुमार सिन्हा,सिंघानी से रेणु देवी,डॉली देवी,गीता देवी,मेरू से मीनू कु मारी,करबे कला से शारदा देवी,मंडई खुर्द से उषा देवी,मंडई कला से ममता देवी,मो इलियास,ओरिया से मधुबाला देवी,दिलीप राम,बाबूलाल राम,मोरांगी से सुदर्शन राम,शंभु कुमार,सिंदूर से बालदेव राम,ब्रजकिशोर मेहता,सखिया से लालजी गोप ने नामांकन परचा भरा. वार्ड सदस्य के लिए 190 प्रत्याशियों ने भरा परचावार्ड सदस्य के लिए 190 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा सोमवार को भरा. उम्मीदवारों का नामांकन परचा निर्वाचन पदाधिकारी सह सदर बीडीओ राहुल वर्मा ने लिया.अनियंत्रित भीड़ ने एक घंटा रोका नामांकन कार्यपंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ-साथ ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सोमवार को मुखिया पद के उम्मीदवारों के नामांकन में काफी भीड़ उमड़ी. नामांकन को लेकर कोर्रा संत कोलंबस रोड कई घंटों तक जाम रहा. मुखिया प्रत्याशी व उनके समर्थकों का वाहन सड़क के दोनों ओर खड़े थे. ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा. कॉलेज मोड़ के पास पुलिस विष्णुगढ़ की ओर जानेवाले सभी वाहनों को मटवारी होकर जाने की सलाह दे रहे थे. विष्णुगढ़ से आनेवाले वाहनों को पुलिस देवांगना चौक पर ही रोक रही थी. करीब 11.30 बजे पंचायत चुनाव की उत्साहित भीड़ बेकाबू हो गयी. भीड़ नामांकन कक्ष के बाहर लगे ग्रील को जबरदस्ती खोल कर घुस गयी. नामांकन कक्ष भीड़ से खचाखच भर गया. अनियंत्रित भीड़ की वजह से करीब एक घंटे तक नामांकन कार्य बाधित रहा. भीड़ अनियंत्रित होते ही तैनात पुलिस बल भी पीछे हट गयी. इधर बार-बार निर्वाचन पदाधिकारी पुलिस बल की मांग कर रहे थे. बाद में जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल की संख्या बढ़ायी गयी. इसके बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें