10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ दीये की रोशनी से रोशन हुआ शहर

लीड ़ दीये की रोशनी से रोशन हुआ शहरलोगों ने श्रद्धा व भक्ति से की मां लक्ष्मी की पूजाआतिशबाजी का लुत्फ उठाया बच्चों ने12 हैज6 में दीपावली में आतिशबाजी करते बच्चे व अन्य12 हैज 8 में विद्युत सजा से रोशन प्रतिष्ठान 12 हैज 9 में गोवर्धन पूजा करती युवतियांहजारीबाग. हजारीबाग में खुशी और उल्लास का […]

लीड ़ दीये की रोशनी से रोशन हुआ शहरलोगों ने श्रद्धा व भक्ति से की मां लक्ष्मी की पूजाआतिशबाजी का लुत्फ उठाया बच्चों ने12 हैज6 में दीपावली में आतिशबाजी करते बच्चे व अन्य12 हैज 8 में विद्युत सजा से रोशन प्रतिष्ठान 12 हैज 9 में गोवर्धन पूजा करती युवतियांहजारीबाग. हजारीबाग में खुशी और उल्लास का पर्व दीपावली बुधवार को धूमधाम,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर की दुकान,मॉल एवं घरों को बिजली की लड़ियों से सजाया गया था.पूरा शहर जलते दीये एवं विद्युत साज-सज्जा से जगमगा रहा था. लोग एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामना दे रहे थे तथा मिठाई बांट रहे थे. शहर के अलावा आसपास के गांव व इलाके भी दीये की रोशनी से चमक रहे थे. बच्चे, युवा आतिशबाजी करने तथा पटाखे का आनंद लेने में डूबे थे. शाम होते ही पटाखों की आवाज से वातावरण गूंज उठा. शहर के अन्नदा चौक,झंडा चौक,इंद्रपुरी चौक समेत गली-मुहल्लों में लोगों ने आतिशबाजी का लुत्फ उठाया.लक्ष्मी व गणेश की पूजा : दीपावली पर लक्ष्मी के साथ सुख-स्मृद्धि घर में आये इसके लिये आठ दिशाओं में अष्ट लक्ष्मी की पूजा की गयी. ज्योतिष व पंडित आचार्य श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि हर दिशा में लक्ष्मी जी का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए आठ दिशाओं में मां लक्ष्मी के आठ स्वरूपों आद्य,विद्या, सौभाग्य, अमृत, काम, सत्य, भोग, योग लक्ष्मी की पूजा की गयी. गुरुवार को गोवर्धन पूजा की गयी. जिसमें पशुओं को नहाला कर उनकी पूजा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें