15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोराकाठ जंगल से 60 टन अवैध कोयला जब्त

वन विभाग की छापेमारी

बड़कागांव. बड़कागांव वन क्षेत्र के गोंदलपुरा पंचायत के ग्राम जोराकाठ से बड़कागांव वन विभाग ने 65 टन अवैध कोयला जब्त किया है. विभाग के अनुसार सूचना मिली थी कि जोराकाठ में अवैध कोयले का धंधा चल रहा है. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गयी. अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान नहीं हो सकी है. संबंधित व्यक्तियों की तलाश के लिए टीम गठित की गयी है. छापामारी में वनरक्षी एम भास्कर, आनंद कुमार सिंह, दीपक यादव, नजीर हुसैन, निचित कुमार, महेश कुमार, दिनेश पांडेय, अजय कुमार, जगन्नाथ रजवार, विजय भूषण, वीरेंद्र कुमार, होमगार्ड राजकिशोर यादव सहित अन्य कर्मी शामिल थे.

पांच पोनिया समाज का गठन, अध्यक्ष बने अवधेश सिंह

बड़कागांव. चंदौल पंचायत के ग्राम पूंदौल में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता दिनेश्वर राम पासवान ने की. संचालन रामचंद्र गंझू ने किया. बैठक में 11 जातियों को मिलाकर पांच पोनिया समाज का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष विनोद पासवान, सचिव अजय साव, उपसचिव राम उचित ठाकुर, कोषाध्यक्ष धीरंजन रजवार व मालिक दिनेश्वर पासवान बनाये गये. 18 मुख्य संरक्षक भी चुने गये. जिसमें रामचंद्र गंझू, रंजन पांडेय, उपेंद्र पांडेय, रोहित शर्मा, बबलू सिंह, पंचेश्वर साव, लखन साव, बुलेश्वर पासवान, संजय पासवान, रणजीत चौधरी, सुशील चौधरी, कन्हैया प्रजापति, अमृत ठाकुर, गुड्डू सिंहा, सुमा देवी, जितेंद्र रजवार, विक्की सिंह, मुकेंद्र गंझू शामिल हैं. बताया गया कि पांच पोनिया समाज के गठन का उद्देश्य सभी 11 जाति वर्ग का संपूर्ण विकास एवं सुख-दुख में एक-दूसरे का सहयोग करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel