28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन 159 लोगों ने नामांकन किया

अंतिम दिन 159 लोगों ने नामांकन किया फोटो : टंडवा 1 सुनीता देवी, 2 हरिहर गुप्ता, 3 विकास गुप्ता, 4 में निर्विरोध मुखिया आरुषी देवी, टंडवा. नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड में मुखिया के लिए 11 व वार्ड सदस्य के लिए 148 लोगों ने नामांकन किया़ मुखिया के लिए टंडवा से सुनीता देवी, लीलावती देवी, […]

अंतिम दिन 159 लोगों ने नामांकन किया फोटो : टंडवा 1 सुनीता देवी, 2 हरिहर गुप्ता, 3 विकास गुप्ता, 4 में निर्विरोध मुखिया आरुषी देवी, टंडवा. नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड में मुखिया के लिए 11 व वार्ड सदस्य के लिए 148 लोगों ने नामांकन किया़ मुखिया के लिए टंडवा से सुनीता देवी, लीलावती देवी, मीणा देवी, डहु से राजेंद्र उरांव, गाड़ीलौंग से हरिहर गुप्ता, नत्थू गुप्ता, कृष्णा यादव, राहम से महेश महतो, सराढु से रीना देवी व धनगडा से विकास गुप्ता ने मुखिया के लिए निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार के समक्ष नामांकन किया़ टंडवा में मुखिया के लिए कुल 126 नामांकन पदमपुर से तीन, धनगडा से सात, मिश्रौल से पांच, कबरा से नौ, नावाडीह उर्फ तेलियाडीह से सात, पोकला उर्फ कसियाडीह से 13, कोयद से छह, कल्याणपुर से चार, बचरा उत्तरी से छह, किचटो से सात, बहेरा से चार, डहु से छह, राहम से छह, टंडवा से सात, गाड़ीलौंग से 13, सराढु से छह, बचरा दक्षिणी से 13 व बड़गांव से तीन व बेती से एक ने नामांकन किया़ 87 वार्ड सदस्य होंगे निर्विरोध प्रखंड की 19 पंचायत अंतर्गत 252 वार्डों से 527 लोगाें ने नामांकन किया़ इसमें 87 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जायेंगे़ कोयद में वार्ड 11, टंडवा में वार्ड नंबर 2,3,4, 9,10,11,13, तेलियाडीह में 1,11, किचटो में 2,3,7,8,10,11, डहु में 5,8,9,10,11,13, पोकला कसियाडीह में 2,12,13, बचरा त्तरी में 1,2,4,8,11, बडगांव में 12, गाड़ीलौंग में वार्ड पांच व बचरा दक्षिणी में 2,4,9,13, पदमपुर में 2,4,6, कबरा में 7,8, कल्याणपुर में 8,9,10,11,14, सराढु में 1,2,8,9,11,14,15,16,धनगडा में 2,8,10, बहेरा में 2,3,7,8,9,11, राहम में 1,2,5,9,10,11,13,14, मिश्रौल में 1,8,10 व बेती में 1 से 13 सभी वार्ड से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन किया़ वार्ड नंबर आठ, बचरा उत्तरी में चार, 14 व बचरा दक्षिणी में आठ, 12 व15 वार्ड से एक भी नामांकन नहीं हुआ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें