19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के लिए 16 लोगों ने नामांकन किया

मुखिया के लिए 16 लोगों ने नामांकन किया अंतिम दिन कुल 118 लोगों ने नामांकन किया फोटो : पंसस के लिए नामांकन करने जाते फिलमन बाखला सिमरिया 4 में, व मुखिया प्रत्याशी 5 व 6 में.सिमरिया. दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को कुल 118 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया़ इसमें मुखिया […]

मुखिया के लिए 16 लोगों ने नामांकन किया अंतिम दिन कुल 118 लोगों ने नामांकन किया फोटो : पंसस के लिए नामांकन करने जाते फिलमन बाखला सिमरिया 4 में, व मुखिया प्रत्याशी 5 व 6 में.सिमरिया. दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को कुल 118 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया़ इसमें मुखिया के लिए 16, पंसस के लिए 21 व वार्ड सदस्य के लिए 81 लोगों ने नामांकन किया़ अब तक मुखिया के 144, वार्ड सदस्य के लिए 519 व पंसस के लिए 207लोगों ने नामांकन किया़ पंसस के लिए सिमरिया से 94 व टंडवा से 113 ने नामांकन किया है़ अंतिम दिन मुखिया के लिए बानासाडी से उमा देवी, पार्वती देवी, रेणु देवी, पुंडरा से देवकी देवी, डाडी से लीलाधर महतो, सबानों से संगीता देवी, अंजु देवी, सेरनदाग से संदीप कुमार, जांगी से नेवंती देवी, जबडा से बाबूलाल भोक्ता, एदला से टेकलाल यादव, पिरी से अंजु देवी, रूपा देवी, इचाक से अशोक साव, नारायण प्रसाद सिंह, राजकुमारी देवी व चोपे से कामिल कुजूर ने नामांकन किया है़ 144 मुखिया ने किया नामांकन बगरा पंचायत से सात, सेरनदाग से 11, कसारी से सात, जबडा से छह, जिरवाखुर्द से सात, जांगी से नौ, एदला से 17, हुरनाली से एक, पिरी से आठ, इचाक से 12, चोपे से सात, पुंडरा से आठ, डाडी से सात, पगार से नौ, बानासाडी से 11, बन्हे से सात व सबानो से दस लोगों ने मुखिया के लिये नामांकन किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें