23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ बिजली उपभोक्ता डाकघर में बिल जमा करें

लीड ़ बिजली उपभोक्ता डाकघर में बिल जमा करेंहजारीबाग. बिजली उपभोक्ता पोस्ट ऑफिस में भी बिजली बिल जमा कर सकते हैं. विभाग ने इसके लिए 64 से अधिक पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा उपलब्ध करायी है. इसके लिए झारखंड ऊर्जा विकास निगम और पोस्ट ऑफिस के बीच एग्रीमेंट भी हुआ है. बिजली विभाग के इस […]

लीड ़ बिजली उपभोक्ता डाकघर में बिल जमा करेंहजारीबाग. बिजली उपभोक्ता पोस्ट ऑफिस में भी बिजली बिल जमा कर सकते हैं. विभाग ने इसके लिए 64 से अधिक पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा उपलब्ध करायी है. इसके लिए झारखंड ऊर्जा विकास निगम और पोस्ट ऑफिस के बीच एग्रीमेंट भी हुआ है. बिजली विभाग के इस पहल को उपभोक्ताओं ने सराहा है. उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल जमा करने के लिए घंटों धूप व बारिश में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा.जहां बिजली बिल होगा जमा : अरगड्डा , बलकुदरा, बडा बाजार, बरही, बड़कागांव, बड़काकाना, एनटीएस, बडकाकाना, बरकट्ठा, भदानी नगर, भुरकुंडा, भुरकुंडा बाजार, विष्णुगढ़, बडम बाजार, बीएसएफ मेरू, चरही, चतरा, चितरपुर, चौपारण, संत कोलंबस कॉलेज मोड़, दारू, हजारीबाग डिस्ट्रक्टि बोर्ड, डोमचांच बाजार, डोमचांच, घाटोटांड़, गिद्दी ए, गिद्दी सी, गोला, हजारीबाग मेन पोस्ट ऑफिस, इचाक, इटखोरी, जयनगर, झुमरीतिलैया, जोरी, केदला, कोडरमा, कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन, कोडरमा, कोर्रा, कुजू, मरर, मरकच्चो, पदमा, पतरातू, पतरातू पीटीपीएस, हजारीबाग पिठियाटांड़, प्रतापपुर, पीआरसी, रामगढ़ कैंट, रामगढ़ प्रोजेक्ट, रामगढ़, रि फॉर्मेट्री स्कूल, रेलीगढ़ा, सारूबेड़ा, सतगांव, सयाल, सिमरिया, सौंदा सी, सौंदा डी, सीआरसी, टंडवा, तापिन, तिलैया डैम, तोपा कॉलोनी उप डाकघर में बिजली बिल जमा होगा. ऑनलाइन जमा होगा बिजली बिल : बिजली उपभोक्ता घर बैठे भी बिजली बिल जमा कर सकते हैं. बिजली विभाग उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली बिल ऑनलाइन जमा ले रही है. ई- सुविधा के माध्यम से बिजली उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं को झारखंड ऊर्जा विकास निगम के वेबसाइट पर जा कर पेमेंट के ऑपशन में क्लिक करना पड़ेगा. उसके बाद उपभोक्ता अपने कनेक्शन नंबर के साथ बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. सुविधा के अनुसार उपभोक्ता जमा कर सकते हैं बिल : विद्युत अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पिछले महीने 35 बिजली उपभोक्ताओं ने पोस्ट ऑफिस में बिजली बिल जमा किया है. ऑनलाइन पेमेंट होने से उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए कतार में खड़ा रहने की जरूरत नहीं है. सुविधा के अनुसार उपभोक्ता पोस्ट ऑफिस या ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें