22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…बेकोबार दक्षिणी के 76 मतदाताओं का जुटेगा नाम

अोके…बेकोबार दक्षिणी के 76 मतदाताओं का जुटेगा नाम प्रभात इंपैक्टराज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा पत्रविखंडीकरण में की गयी लापरवाही के लिए दोषी पदाधिकारी व कर्मी के संबंध में प्रतिवेदन भी मांगाप्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड की बेकोबार दक्षिणी पंचायत की मतदाता सूची में वहां के 76 मतदाताओं का नाम नहीं […]

अोके…बेकोबार दक्षिणी के 76 मतदाताओं का जुटेगा नाम प्रभात इंपैक्टराज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा पत्रविखंडीकरण में की गयी लापरवाही के लिए दोषी पदाधिकारी व कर्मी के संबंध में प्रतिवेदन भी मांगाप्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड की बेकोबार दक्षिणी पंचायत की मतदाता सूची में वहां के 76 मतदाताओं का नाम नहीं होने के मामले को राज्य निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार के बाद आयोग के सचिव राजेश कुमार पाठक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोडरमा को एक पत्र भेजा है. भेजे गये पत्र में मतदाता सूची में नाम से वंचित रह गये 76 लोगों का नाम जोड़ने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. जारी पत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कहा गया है कि आपके पत्रांक 445, दिनांक 30 अक्तूबर 2015 के आलोक में निर्देशानुसार सूचित किया जाता है कि कोडरमा प्रखंड की बेकोबार दक्षिणी पंचायत में छूटे हुए कुल 76 मतदाताओं का नाम त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के लिए तैयार मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आयोग अनुमति प्रदान करता है. चूंकि कोडरमा प्रखंड के लिए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के निमित दूसरे चरण की नाम निर्देशन की कार्रवाई चल रही है. अत: इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने से उनके संबंधित वार्डों की मतदाता सूची के क्रमांक पर कोई अंतर न आये. नये नामों को उस वार्ड के मतदाता सूची के अंतिम में जोड़ा जाये, ताकि नाम निर्देशन कर चुके अभ्यर्थियों के क्रम संख्या पर कोई प्रभाव न पड़े. साथ ही विखंडीकरण में की गयी लापरवाही के लिए दोषी पदाधिकारी कर्मी के संबंध में प्रतिवेदन दें. उल्लेखनीय है कि बेकोबार दक्षिणी के 76 लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं था. लोगों ने इस पर आपत्ति जतायी थी. इस मामले को प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें