अोके….गौशाला मेला के सफल आयोजन पर चर्चा 4कोडपी1बैठक में गौशाला समिति के लोग.हेडलाइन…19 को सम्मानित होंगे पांच लोग प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. श्री कोडरमा गोशाला समिति की बैठक शिव वाटिका में संपन्न हुई. अध्यक्षता सुरेश कुमार जैन व संचालन मुरारी कुमार ने की. बैठक में गोपाष्टमी मेला 2015 के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी. मेला मंत्री रामरतन महर्षि ने मेला की तैयारी की जानकारी दी. महासचिव मुरारी कुमार ने गोशाला की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोशाला लगातार विकास कर रही है तथा गोशाला में गौवंशों का स्वास्थ्य बेहतर अवस्था में है. अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन ने गौ ग्रास डब्बा की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सफलता की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है. इसका श्रेय गौ ग्रास डब्बा में दान देने वाले दाताओं को जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे पांच लोगों को 19 नवंबर को सम्मानित किया जायेगा. इसमें गौरी शंकर जी पचिसिया, सत्यनारायण जी सर्राफ, पवन चौधरी, प्रदीप खाटुवाला, अरविंद मिश्रा, मेसर्स अन्नपूर्णा स्वीट्स, मित्तल इंटरप्राइजेज के नाम शामिल है. मौके पर प्रदीप खाटुवाला, छोटेलाल सिंह, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, पुरू षोतम सलूजा, राजेंद्र गुटगुटिया,अवतार सिंह,दीनदयाल केडिया, सुनील भदानी, संतोष कुमार, आत्मानंद पांडेय, विजय पोद्दार, अनिल जैन जमादार, सुरेंद्र लाल, छोटे सरकार, मनोज केडिया, संदीप केडिया, दीपक दारूका, जगदीश संघई, गोपाल सर्राफ, प्रशांत कुमार, तरकेश्वर प्रसाद, पवन चौधरी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ओके….गौशाला मेला के सफल आयोजन पर चर्चा
अोके….गौशाला मेला के सफल आयोजन पर चर्चा 4कोडपी1बैठक में गौशाला समिति के लोग.हेडलाइन…19 को सम्मानित होंगे पांच लोग प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. श्री कोडरमा गोशाला समिति की बैठक शिव वाटिका में संपन्न हुई. अध्यक्षता सुरेश कुमार जैन व संचालन मुरारी कुमार ने की. बैठक में गोपाष्टमी मेला 2015 के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी. मेला मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement