मुखिया के लिए 67 नामांकन 4कोडपी2 से 5 तककोडरमा प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी.4कोडपी22 से 26 तकजयनगर प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी.4कोडपी27 से 30 तकचंदवारा प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी.मुखिया के जयनगर में 37, चंदवारा में 17 व कोडरमा में 13 नामांकनप्रतिनिधि, झुमरीतिलैया पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन में बुधवार को कोडरमा, जयनगर व चंदवारा से 67 लोगों ने परचा भरा. कोडरमा प्रखंड में 13 लोगों ने मुखिया के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ अतुल कुमार के समक्ष नामांकन किया. छतरबर पंचायत से नौशाद आलम, मुकेश कुमार गुप्ता, इंदरवा से रीना देवी, करमा से जैनुबा खातून, मोनी देवी, पुरनानगर से दिनेश रजक, डुमरडीहा से उर्मिला कुमारी, कोलगरमा से मनोज कुमार साव, पथलडीहा से रामा देवी, संजू देवी, बेकोबार उत्तरी से रामचंद्र साव,पांडेयडीह से बलराम यादव व खरकोटा से अवीदा खातून ने मुखिया के लिए नामांकन किया. वहीं वार्ड सदस्य के रूप में 78 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता के समक्ष नामांकन किया. इसमें महिला 46 व पुरुष 32 हैं. जयनगर में 37 नामांकनजयनगर. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से मुखिया के लिए 37 लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ बालेश्वर राम के समक्ष नामांकन किया.तमाय से लक्ष्मण यादव, कटहाडीह से वशी अहमद खान, ककरचोली से फूलमती देवी, रीना देवी, लक्ष्मी देवी, शीतल देवी, जयनगर पश्चिमी से ईशहाक अंसारी, सुखदेव राम, पिपचो से शोभा विश्वकर्मा, बेको से अर्जुन ठाकुर, सतडीहा से विनोद कुमार यादव, जयनगर पूर्वी से अरुणा देवी, कंचन देवी, कंद्रपडीह से कुमारी रीना देवी, यशोदा देवी, डंडाडीह से लखन महतो, घरौंजा से मंसूर आलम, सुदामा दास, मो. मुस्ताक खान, रामप्रवेश यादव, तिलोकरी से ममता देवी, गडगी से नासिर उद्वीन अंसारी, चेहाल से सुवंती देवी, पूर्व मुखिया अंजू देवी, हिरोडीह से बैजनाथ यादव, रूपायडीह से पूनम कुमारी, नईटांड़ से कौशर प्रवीण व तेतरौन से मंजू देवी ने मुखिया के लिए नामांकन किया है. वहीं वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रुद्र प्रताप के समक्ष 167 लोगों ने नामांकन किया. इसमें महिला 98 व पुरुष 69 हैं.चंदवारा में 17 नामांकनचंदवारा. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से मुखिया के लिए 17 लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ नंद राम के समक्ष नामांकन किया. इसमें बेंदी से रेखा देवी, भोडो से नारायण कुमार साव, थाम से राजकुमार राणा, खांडी से रीना देवी, असगरी खातून, चंदवारा पश्चिमी से रेणु देवी, चंदवारा पूर्वी से मो अनवर, मो नसिम, संजय कुमार, प्रमोद कुमार वर्णवाल, उरवां से लक्ष्मी देवी, शांति देवी, पिपराडीह से बालेश्वर यादव, बिरसोडीह से शोभा कुमारी, बड़कीधमराय से मंजू देवी व कांटी से छोटेलाल पंडित ने नामांकन किया. इधर वार्ड सदस्य के लिए 95 लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी से बीडीओ सुनीला खलको के समक्ष नामांकन किया. इसमें 56 महिला व 39 पुरुष शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुखिया के लिए 67 नामांकन
मुखिया के लिए 67 नामांकन 4कोडपी2 से 5 तककोडरमा प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी.4कोडपी22 से 26 तकजयनगर प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी.4कोडपी27 से 30 तकचंदवारा प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी.मुखिया के जयनगर में 37, चंदवारा में 17 व कोडरमा में 13 नामांकनप्रतिनिधि, झुमरीतिलैया पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन में बुधवार को कोडरमा, जयनगर व चंदवारा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement