14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वष्णिुगढ़:18 मुखिया व 20 वार्ड सदस्यों ने नाम वापस लिया

विष्णुगढ़:18 मुखिया व 20 वार्ड सदस्यों ने नाम वापस लिया विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड में मुखिया पद के लिए 18 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया. इसमें अचलजामो से जागेश्वर साव, गैड़ा से जैबुन खातून, नागी से बसंती मरांडी, सारूकुदर से केसिया देवी, चंपा देवी, नवादा से पूनम देवी, नागी से अनिता देवी, विष्णुगढ़ से संतोष कसेरा, […]

विष्णुगढ़:18 मुखिया व 20 वार्ड सदस्यों ने नाम वापस लिया विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड में मुखिया पद के लिए 18 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया. इसमें अचलजामो से जागेश्वर साव, गैड़ा से जैबुन खातून, नागी से बसंती मरांडी, सारूकुदर से केसिया देवी, चंपा देवी, नवादा से पूनम देवी, नागी से अनिता देवी, विष्णुगढ़ से संतोष कसेरा, नरैसा खातून, खरना से सीता देवी, बेड़ा हरिहरा से राजेंद्र यादव, ओमप्रकाश, बरांय से राधा देवी, चानो से आशा देवी, बेड़ा हरिहरा से कालेश्वर यादव, राजेश यादव, नागी से प्रमिला टोपनो, खरकी से जगदीश हांसदा ने नाम वापस लिया. वहीं वार्ड सदस्य के 20 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया. इसमें नागी वार्ड नौ से रामकुमार महतो, गैड़ा वार्ड नौ से हैदर आलम अंसारी, चेडरा वार्ड नंबर छह से रूकमणि देवी, गैड़ा वार्ड से आफताब अंसारी, खरकी वार्ड नंबर 12 से चंपा देवी, सारूकुदर वार्ड नंबर पांच से सुखदेव महतो, नवादा वार्ड नंबर तीन से रहिदा खातून, चेडरा वार्ड एक से परती देवी, बेड़ा हरिहरा वार्ड नंबर पांच से संटू पासवान, सारूकुदर वार्ड एक से सावित्री देवी, बनासो वार्ड 12 से मंजू देवी, चानो वार्ड एक से पैरा खातून, खरना वार्ड छह से टेकलाल सिंह, गाल्होबार वार्ड दो शाली राम, विष्णुगढ़ वार्ड दो से लल्लू कुमार साव शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें