27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरिया में 220 लोगों ने किया नामांकन

सिमरिया में 220 लोगों ने किया नामांकन फोटो : नामांकन करते प्रत्याशी सिमरिया 4 से 7 तक सिमरिया.पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे चरण में बुधवार को 220 लोगों ने नामांकन किया़ अनुमंडल कार्यालय में पंसस के लिए 63 व प्रखंड काार्यलय में मुखिया के लिए 28 व वार्ड सदस्य के लिए 129 लोगों […]

सिमरिया में 220 लोगों ने किया नामांकन फोटो : नामांकन करते प्रत्याशी सिमरिया 4 से 7 तक सिमरिया.पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे चरण में बुधवार को 220 लोगों ने नामांकन किया़ अनुमंडल कार्यालय में पंसस के लिए 63 व प्रखंड काार्यलय में मुखिया के लिए 28 व वार्ड सदस्य के लिए 129 लोगों ने नामांकन किया़ मुखिया के लिए बन्हें से हमीदा खातून, बानासाडी से विनीता देवी, मालती देवी, मीना देवी, पम्मी देवी, सेरनदाग से जगदीश साव, डाडी से अनीता देवी, पुंडरा से रुकमनी देवी, तिलेश्वरी देवी, एदला से मो अफजल, अर्जुन साव, दिनेश्वर साव, पगार से एतवरी देवी, गायत्री देवी, जबड़ा से कृष्णा साव, अमरनाथ नारायण, सबानो से संजू कुमारी, ईचाक से बिरजू गंझू, जांगी पंचायत से कंचन देवी, वीणा देवी, बगरा से सुनीता देवी, कसारी से सरयू गंझू, जिरवाखुर्द से निशा देवी, पिरी से रेखा देवी, चौपे हर्षनाथ उरांव व राजेश उरांव ने नामांकन किया़ कई प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें