हजारीबाग. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री केंद्रों पर मंगलवार को छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नागी, करोंज मोड़, उर्गी, आठ माइल, दारू थाना के झुमरा बाजार तथा मुफ्फसिल थाना के मेरु आदि गांवों में की गयी. इस दौरान पुलिस ने 2400 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट करने के साथ-साथ 160 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया. इस दौरान आठ माइल एवं करोंज मोड़ क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि फरार अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. छापामारी का नेतृत्व अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति ने किया. उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना प्रशासन को दें, ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लग सके.
शिलाडीह गांव में मारपीट, दो महिलाएं घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह में मंगलवार को हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गयीं. घायलों में जुलेखा खातून (40 वर्ष, पति मुमताज अंसारी) तथा सलमा खातून (70 वर्ष, पति अहमद मियां) शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सक ने जुलेखा खातून को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

