हजारीबाग : शहर के सभी शिव मंदिरों व शिवालयों में सावन की तैयारियां शुरू हो गयी है. बुढ़वा महादेव मंदिर में 17 जुलाई की सुबह 4.00 बजे बाबा का अभिषेक, आरती व पूजा की जायेगी. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गयी है. पूरे सावन माह में मंदिर परिसर को विद्युत बल्बों से सजाया जायेगा.
शाम में शिवजी की महाआरती, पूजा-अर्चना व प्रसाद का वितरण होगा. मंदिर के पुजारी प्रमोद कुमार मिश्रा व प्रभात चंद्र मिश्रा ने बताया कि मां वैष्णव देवी की पूजा-अर्चना व संपूर्ण श्रवण मास पूजा भी विशेष आकर्षण होगा. इस तरह शहर के अन्य मंदिरों में भी भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गयी है.