उप महापौर के दबाव में आकर काम कर रहे है कार्यपालक पदाधिकारी
Advertisement
साजिश रच पद से हटाना चाहते है उप महापौर
उप महापौर के दबाव में आकर काम कर रहे है कार्यपालक पदाधिकारी किसी भी प्रकार की जानकारी मांगने पर नहीं दी जाती है मुझे वार्षिक बजट बोर्ड की बैठक की पंजी उप महापौर के पास हजारीबाग : नगर निगम के महापौर रोशनी तिर्की ने कहा कि उप महापौर राजकुमार लाल पर षडयंत्र रच कर पद […]
किसी भी प्रकार की जानकारी मांगने पर नहीं दी जाती है मुझे
वार्षिक बजट बोर्ड की बैठक की पंजी उप महापौर के पास
हजारीबाग : नगर निगम के महापौर रोशनी तिर्की ने कहा कि उप महापौर राजकुमार लाल पर षडयंत्र रच कर पद से हटाना चाहते है. उप महापौर मनमाने तरीके से बैठक की पंजी का उपयोग कर नियम के विरुद्ध कार्य कर रहे है, ताकि जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल हो सके. उक्त बातें रोशनी तिर्की ने अपने आवास पर सोमवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कही.
उन्होंने कहा कि आदिवासी महिला होने के नाते मुझे पद से हटाना चाहते है. कार्यपालक पदाधिकारी उप महापौर के दबाव में आकर काम कर रहे है. किसी भी प्रकार की जानकारी महापौर को नहीं दी जाती है. यह झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 का उल्लंघन है.
28 फरवरी की बैठक को स्थगित करने को लेकर महापौर रोशनी तिर्की ने बताया कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के धारा 75 के तहत 72 घंटे पूर्व बैठक में लाये जानेवाले कार्रवाई की विस्तृत जानकारी देना जरूरी है. लेकिन 28 फरवरी 2019 को हजारीबाग नगर निगम परिषद की बैठक में इस नियम का पालन नहीं किया गया. इस वजह से धारा-76 का उपयोग करते हुए स्थगित किया गया.
उसी बैठक को जारी करते हुए उप महापौर व कार्यपालक पदाधिकारी ने सभापति चयन कर नगर निगम का 549 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया, जो नगर निगम अधिनियम-2011 के धारा-78 का उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी से पास किये गये बजट की जानकारी मांगी गयी, तो बताया गया कि बैठक की पंजी उप महापौर रखे हुए है, जो एक गंभीर मामला है. उन्होंने बताया कि इन सभी बिंदुओं पर राज्य सरकार को पत्र लिखकर जानकारी दी गयी है. नगर निगम द्वारा निगम कार्यों में कार्यपालक पदाधिकारी व उप महापौर मुझे सहयोग नहीं कर रहे है. इससे कार्य करने में काफी असुविधा हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement