Advertisement
केसीसी पर करें कार्य, लाभुकों के खाते में भेंजे योजना की राशि
हजारीबाग : डीएलसीसी की बैठक सूचना भवन सभागार में मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला ने की. यहां जिले के विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी. वहीं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों के खाते में जाये, इसके लिए आधार सिडिंग पर भी चर्चा हुई. वहीं शौचालय निर्माण करनेवाले लाभुकों को […]
हजारीबाग : डीएलसीसी की बैठक सूचना भवन सभागार में मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी रविशंकर शुक्ला ने की. यहां जिले के विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी. वहीं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों के खाते में जाये, इसके लिए आधार सिडिंग पर भी चर्चा हुई.
वहीं शौचालय निर्माण करनेवाले लाभुकों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण उनके खाते में डाले गये. लाभुकों को डीसी, एसडीओ, डीडीसी, निदेशक डीआरडीए व एलडीएम ने पासबुक पर ऋण अंकित कर वितरित किया. डीसी ने सभी बैंकों को शौचालय निर्माण के लिए ऋण उपलब्ध कराने को कहा. वहीं श्रेष्ठ कार्य करनेवाले बैंकों को सम्मानित करने का निर्देश दिया. केसीसी में लक्ष्य से 50 प्रतिशत नीचे कार्य करनेवाले बैंकों का प्रतिवेदन सरकार को देने का निर्देश एलडीएम को दिया.
सीडी रेशियो में खराब प्रदर्शन करनेवाले पांच बैंकों की रिपोर्ट सरकार को करने को कहा गया है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 9394, किशोर योजना में 1189 तथा तरुण योजना 222 लोगों को ऋण उपलब्ध कराया गया.
13192 लाभुकों को केसीसी के तहत 7440.79 लाख का ऋण बांटा गया. डीसी ने कहा कि बैंक पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर केसीसी पर कार्य करें. शहरी क्षेत्र के बैंक भी ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायतों को गोद लेकर शत प्रतिशत केसीसी कार्य करें. उन्होंने पांच महिला स्वयंसेवी संस्था जो ममता वाहन चलाने को इच्छुक हैं, उसे ऋण बैंकों से उपलब्ध करायी जायेगी. इसमें महिला चालक व संचालक होंगी.
एनआरएलएम में 1177 लक्ष्य के विरुद्ध 815 उपलब्धि हासिल की गयी. डीबीटी में अधिक इंट्री करने के लिए सभी बैंक प्रतिनिधियों को प्रतिदिन समीक्षा कर सुधार लाने का निर्देश दिया. बैठक में उप महाप्रबंधक आरबीआइ, डीडीसी, एसडीओ शशिरंजन, डीडीएम नाबार्ड सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement