16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच साल में एटीएम तोड़ कर एक कराेड़ 90 लाख की चोरी

पांच सालों में एक दर्जन बैंक एटीएम को बनाया निशाना

वारदात: पांच सालों में एक दर्जन बैंक एटीएम को बनाया निशाना : एटीएम चोर गिरोह शायद पुलिस से ज्यादा होशियार जयनारायण हजारीबाग. हजारीबाग जिले में पिछले पांच सालों में लगभग एक दर्जन बैंक एटीएम तोड़ कर करीब एक करोड़ 90 लाख रुपये की चोरी हुई है. घटना के इतने साल गुजर जाने के बाद भी पुलिस अधिकतर एटीएम चोरी मामलों का खुलासा नहीं कर पायी है न ही एटीएम से चोरी गयी राशि को जब्त कर पायी है. एटीएम चोरी करने वाले गैंग पुलिस से शायद ज्यादा तेज हैं, यही वजह है कि पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. अधिकतर अपराधी पुलिस के रडार से बाहर हैं. एटीएम चोरी करने वाला गैंग हजारीबाग में लगे एटीएम को लगातार निशाना बना रहा है. कब और कहां-कहां हुई है चोरी : 12 अक्तूबर 2018 को इचाक मोड़ स्थित एसबीआई एटीएम से 34 लाख 16 हजार रुपये चोरी गयी थी. आज तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं हुआ. 29 जून 2019 की रात टाटीझरिया स्थित एसबीआई की एटीएम से गैस कटर से एटीएम काट कर 37 लाख नौ हजार रुपये की चोरी की गयी थी. इस केस में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई. मात्र 15 लाख 64 हजार रुपये ही पुलिस बरामद कर पायी. 2019 में सिंघरावां एसबीआई की एटीएम से 16 लाख 64 हजार रुपये की चोरी की गयी. इसमें भी कुछ पुलिस को हाथ नहीं लगा. तीन साल बाद 22 मार्च 2022 को इसी एटीएम से लगभग 26 लाख रुपये की चोरी हुई. इस मामले में भी पुलिस खुलासा कर पाने में नाकाम रही. 28 जुलाई 2023 की रात बरसोत एसबीआई एटीएम से 18 लाख 11500 रुपये की चोरी हुई. इस मामले का भी उदभेदन आज तक नहीं हो पाया. 12 फरवरी 2024 को पदमा प्रखंड के बीओआई रोमी शाखा से कुछ लोग एटीएम उखाड़ कर ले गये थे. इसमें 20 लाख 92 हजार रुपये थे. आज तक एटीएम की राशि और न ही गिरोह का पता चल पाया. मई 2024 में इंद्रपुरी के निकट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम से पांच लाख की चोरी हुई थी. विनोबा भावे विवि के निकट रॉयल ब्लू के समीप स्थित एटीएम से तीन लाख 27 हजार रुपये की चोरी हुई थी. 16 दिसंबर 2024 को अमनारी एसबीआई एटीएम से 20 लाख 75 हजार रुपये की चोरी हुई. इधर, तीन जुलाई 2018 को कटकमसांडी एसबीआई की एटीएम को उखाड़ कर पिकअप वैन से कुछ लोग ले जा रहे थे. इसी दौरान चोरों का पिकअप वैन जंगल की कीचड़ में फंस गया. रात भर एटीएम मशीन को ले जाने के लिए चोरों ने पूरा प्रयास किया. लेकिन नामाक रहे और एटीएम को छोड़ कर भाग गये. इस मामले में भी पुलिस ने किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. डीआइजी सुनील भास्कर ने बताया कि एटीएम चोरी मामले को लेकर कार्रवाई के लिए एसपी को निर्देश दिया गया है. जल्द कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel