जारी. गुमला से 65 किमी दूर जारी प्रखंड के बुमतेल गांव में महिलाओं ने शराबबंदी की घोषणा की है. साथ ही शराब बेचने व पीने वालों को चेताया है. मंगलवार को महिलाएं लाठी व डंडा लेकर घर से निकली. शराब बेचने वालों के घर पहुंच कर उन्हें शराब नहीं बेचने के लिए कहा. वार्ड सदस्य सरोज लकड़ा ने कहा है कि बुमतेल गांव में किसी तरह शराब बनाने नहीं दिया जायेगा. शराब से घर परिवार बिखर जाता है. शराब के नशे से ही चोरी, डकैती, बलात्कार जैसे घटनाएं घटती हैं. आये दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोड दुर्घटना हो रही हैं. आज बड़े पैमाने पर युवा वर्ग नशा के दलदल में फंसते जा रहा हैं. बुमतेल गांव की महिलाओं ने जिस जिस घर में शराब का निर्माण होता है, उस घर में जाकर हिदायत दी है कि अब से अगर शराब का निर्माण करेंगे, तो गांव में बैठक कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक से एक योजनाएं संचालित हैं. सरकारी योजना का लाभ लें. लेकिन किसी कीमत पर शराब बनाने नहीं दिया जायेगा.
एक माह से नहीं मिल रहा राशन, बीडीओ से की शिकायत
घाघरा. दरदाग गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को घाघरा ब्लॉक परिसर पहुंच कर बीडीओ दिनेश कुमार को लिखित आवेदन देते हुए राशन डीलर पर एक माह का राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि डीलर द्वारा जनवरी माह का राशन देने को लेकर सबसे मशीन में अंगूठा लगवाया गया और राशन वितरण नहीं किया गया. इस संबंध में सात फरवरी को गांव में ग्रामसभा की गयी थी. इसमें डीलर द्वारा कहा गया कि राशन वितरण किया जायेगा. लेकिन राशन नहीं दिया गया. इसके बाद सभी ग्रामीण ब्लॉक परिसर पहुंचे और राशन डीलर को हटाने की मांग करते हुए लिखित आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा है कि बार-बार उक्त डीलर द्वारा इस तरह का कार्य किया जाता है. बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन मिला है, जिसके लिए जांच टीम बनायी गयी है. जांच टीम गांव में जाकर जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. आवेदन में मुखिया विनोद उरांव, ग्राम प्रधान बुतरु पहान, वार्ड सदस्य गोमंती देवी, दुलिया भगत, बासी देवी, सती देवी, चरी देवी, रामी देवी, तितरी देवी आदि के हस्ताक्षर अंकित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है