गुमला. रायडीह व घाघरा थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना रायडीह थाना क्षेत्र के नवागढ़ पतराटोली निवासी 45 वर्षीय सुखराम सिंह से जुड़ी है. जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी की सुबह सुखराम सिंह घर से निकल कर सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने उन्हें तत्काल रायडीह अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान बुधवार 14 जनवरी की सुबह सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर गुमला थाना के एएसआइ विनय कुमार महतो अस्पताल पहुंच पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. दूसरी घटना घाघरा थाना क्षेत्र की है. यहां घाघरा निवासी 40 वर्षीय सुशील ठाकुर व 30 वर्षीय सरस्वती देवी बाइक दुर्घटना में घायल हो गये थे. दोनों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद सरस्वती देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. परिजन मंगलवार रात उन्हें साहू नर्सिंग होम ले गये, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

