पालकोट. पालकोट प्रखंड में सरना प्रार्थना सभा प्रखंड कमेटी की बैठक पावर सब स्टेशन के समीप पूर्व अध्यक्ष बुधराम टोप्पो के अध्यक्षता में हुई. मौके पर सर्वसम्मति से प्रखंड सरना प्रार्थना सभा व युवा कमेटी का गठन किया गया. इसमें प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष कमलेश बारला, उपाध्यक्ष प्रेमचंद उरांव, सचिव मनोज कुल्लू, सह सचिव बुधराम उरांव, कोषाध्यक्ष सुखमंती उरांव व प्रवक्ता जितिया उरांव को बनाया गया. वहीं संरक्षक सोमरा कुजूर, सरिता उरांव, नगवा भगत, मेंहदी उरांव, करमीला उरांव, फिरू खड़िया, पुरुषोत्तम कुजूर, डोमन उरांव, चंदा उरांव, तारा उरांव, बिनिता को बनाया गया. वहीं युवा कमेटी में अध्यक्ष श्याम उरांव, उपाध्यक्ष संगीता कुजूर, सचिव दीपेंद्र पहान व उप सचिव बिरसो लकड़ा को बनाया गया. जितिया उरांव ने कहा है कि समाज को एकजुट करने व मजबूत करने के इरादे से बैठक की गयी. समाज के सभी प्रबुद्ध अगुवा लोग बैठक में भाग लिए, जिसके बाद कमेटी का गठन किया गया है. समाज को एक सूत्र में बांध कर रखना है. उन्होंने कहा कि सिरासीता नाले में राजकीय समारोह होने वाला है, जिसमें अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे, ताकि आदिवासियों के उत्पति स्थल में पहुंच कर लोग अपने पूर्वजों का स्मरण कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

