गुमला. भारतीय नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति श्री महावीर चौक गुमला की बैठक होटल सिद्धि विनायक के सभागार में अध्यक्ष बबलू वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूजा के सफल आयोजन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. साथ ही कई निर्णय लिये गये, जिसे संरक्षक, पदाधिकारी समेत कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने पारित किया. अध्यक्ष बबलू वर्मा ने कहा है कि इस बार माता की मूर्ति व पंडाल मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. इसके लिए अभी से समिति द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. चूंकि गुमला के भक्तों की भीड़ सबसे अधिक भारतीय नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति श्री महावीर चौक गुमला के समीप उमड़ती है. इसलिए इस वर्ष पूजा भव्य रूप से होगी. महावीर चौक के समीप आकर्षक सजावट की जायेगी. उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों से सहयोग करने की अपील की है. बैठक में मुख्य संरक्षक दामोदर कसेरा डीके, बृजकिशोर फोगला, दुर्गा गुप्ता, पारस साहू, सचिव आदित्य गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, हिमांशु केशरी, प्रदीप कसेरा, मनोज सिन्हा, आदर्श कसेरा, कौशल मंत्री, रंजन ठाकुर, राहुल केशरी, राजेश गुप्ता, विजय सोनी, कैलाश गुप्ता, राजू, संदीप गुप्ता, सौरव गुप्ता, हर्ष कसेरा, राज जायसवाल, अमन आनंद, मृत्युंजय कुमार, ओम गुप्ता, आशु प्रजापति, बल्लू गुप्ता, साकेत कुमार, विनोद साहू, अभिषेक कुमार, अजय गुप्ता, राजू चाउमिन, राहुल राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

